india vs south affrica 4th t20: भारत और साउथ अफ्रीका के T20 का चौथा मुकाबला 17 दिसंबर बुधवार को होना था, लेकिन कोहरे की वजह से मैच रद्द हो गया। इस दौरान अंपायर ने ग्राउंड का 6 बार निरीक्षण के बाद मैच रद्द करने का फैसला लिया गया, जिसके बाद दर्शक काफी निराश हो गए। कोई मैच देखने गेंहू बेचकर टिकट खरीदकर देखने आया तो कोई दूर- दराज से देखने आया। ऐसे में जब मैच रद्द हो गया तो दर्शक अपने पैसे वापस मांगने लगे।
बता दें कि, ये पहली बार नही जब कोहरे की वजह से मैच को रोका गया हो, साल 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहें मैच को भी कोहरे की वजह से रोका गया था। हालांकि कुछ देर बाद ही मैच शुरु हो गया था, उस मैच में भारत को जीत मिली थी।
india vs south affrica 4th t20: BCCI लौटाएगी टिकट के पैसे वापस
मैच रद्द होने के बाद दर्शको में निराशा और गुस्सा देखने को मिला। कई दर्शक दूर – दूर से लखनऊ सिर्फ मैच देखने आएं, एक शक्स तो नेपाल से मैच देखने आया था। और एक शक्स चीखते हुए दुखी होते हुए बोला मैं 3 बोरे गेहूं बेचकर टिकट खरीदा था। और बोला कि मेरे पैसे वापस करो। कुछ युवाओं ने अपनी पूरी जमा की पॉकेट मनी से टिकट खरीदी थी। दर्शक पैसे वापस करने की मांग कर रहे थे।
हालांकि अब BCCI ने कहा है कि सबके टिकट के पैसे लौटा दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग 7- 10 दिन लगेंगे।
india vs south affrica 4th t20: BCCI अधिकारी ने टिकट के पैसे वापस करने की बताई बात
अधिकारी ने बताया कि- “सभी इंटरनेशनल मैचों का इंश्योरेंस होता है, जो आयोजन करने वाली राज्य क्रिकेट एसोसिएशन कराती है। नियम के मुताबिक अगर मैच में एक भी गेंद फेंकी जाती, तो पैसा वापस नहीं मिलता। भारत-साउथ अफ्रीका चौथे टी-20 मैच में टॉस तक नहीं हुआ। इसलिए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम करेगी।”
आगे लिखा कि-
“यह प्रक्रिया पूरी होने में करीब 7 से 10 दिन लगेंगे। टिकट ऑनलाइन बेचे गए थे, इसलिए दर्शकों की जानकारी उपलब्ध है। इंश्योरेंस का पैसा मिलने के बाद टिकट की रकम सीधे दर्शकों के बैंक खातों में वापस भेज दी जाएगी।”
कितने रुपए की थी मैच की टिकट
बीते दिन होने वाले मैच को देखने के लिए टिकट के पैसे 500 से लेकर 25 हजार तक हैं, इसमें से सबसे सस्ती टिकक 500 रुपये की थी और सबसे महंगी टिकट 25 हजार की थी। एक टिकट 8500 रुपए की थी, जो हॉस्पिटैलिटी टिकट थी इसमें फुल बुफे की सुविधा दी गई थी। वहीं 25 हजार वाली टिकट VIP लाउंज की थी।
भारत 2-1 से आगे
5 मैचो की T20 सीरीज में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 3 मैच खेले जा चुके है, जिसमें से पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराया। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराया फिर तीसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी और 2-1 से बढ़त बना ली। वहीं सीरीज का चौथा मैच कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया।
