UN में भारत ने पाकिस्तान को घेरा, एयरबेस का जवाब
india slams pakistan at terrorist: संयुक्त राष्ट्र (UN) के मंच पर जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर झूठे आरोप लगाए और खुद को ‘संघर्ष का विजेता’ बताया, तो भारत की तरफ़ से जवाब देने खड़ी हुईं पेटल गहलोत और उनका जवाब ऐसा था कि शब्दों की गर्मी पाकिस्तान की झूठी बातों की राख में बदल गई।
जले हुए एयरबेस अगर जीत हैं, तो पाकिस्तान ढोल पीटे
भारत की राजनयिक पेटल गहलोत ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान UN के मंच को ‘नौटंकी का अड्डा’ बना रहा है। उन्होंने बिना लागलपेट कहा
9 मई तक पाकिस्तान भारत को धमकियां दे रहा था, और 10 मई को भारतीय सेना ने उनके एयरबेस राख कर दिए। फिर वही पाकिस्तान UN में खुद को विजेता बता रहा है। अगर जले हुए एयरबेस उनकी जीत हैं, तो उन्हें ढोल-नगाड़ा बजाकर जश्न मनाना चाहिए।
ये सिर्फ शब्द नहीं थे ये एक देश की गरिमा, उसकी सहनशीलता की सीमा और आतंकवाद के खिलाफ उसकी अडिग नीति की घोषणा थी।
india slams pakistan at terrorist: शांति की बात करने वाले, आतंकियों को फूल चढ़ा रहे हैं
गहलोत ने पाकिस्तानी सरकार और फौज पर एक गंभीर आरोप लगाया उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरीदके में मारे गए आतंकियों को फौज द्वारा दिए गए ‘सम्मान’ की तस्वीरें दिखाईं।
सोचिए, एक ओर आतंकवादी मारे जा रहे हैं, दूसरी ओर सेना के अफसर नमाज-ए-जनाज़ा में खड़े हैं। क्या ये संकेत नहीं है कि आतंकवाद पाकिस्तान की नीति का हिस्सा बन चुका है? गहलोत ने सवाल उठाया
Read More:- क्या सच में हम अकेले हैं: आपकी ज़िन्दगी में भी है अकेलापन का दर्द
जब वर्दीधारी कोर कमांडर आतंकियों को सलामी देते हैं, तो क्या ये किसी सभ्य शासन का संकेत है?
कश्मीर की रट और सिंधु जल की धमकी
india slams pakistan at terrorist: हर साल की तरह इस साल भी पाकिस्तान ने कश्मीर राग अलापा, सिंधु जल समझौते पर सवाल उठाए और भारत को निशाना बनाया। लेकिन भारत ने दो टूक कहा:
भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे पक्ष की कोई जरूरत नहीं है। ये हमारे दो देशों का मामला है और इसमें पाकिस्तान को पहले आतंकवाद का अपना कारोबार बंद करना चाहिए।
भारत ने यह भी याद दिलाया कि पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन को एक दशक तक छिपाया, और हाल ही में रेजिस्टेंस फ्रंट जैसे आतंकी संगठनों को बचाने की कोशिश भी की वो भी UN सुरक्षा परिषद में!
Read More:- मोबिक्विक के एप अपडेट: सिक्योरिटी चूक से रातों-रात लखपति बने लोग
india slams pakistan at terrorist: आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
गहलोत ने स्पष्ट कहा कि भारत अब किसी ‘परमाणु ब्लैकमेल’ या ‘धमकी’ के आगे झुकेगा नहीं। अगर हमला हुआ, तो जवाब भी होगा और वो ऐसा होगा जिसे पूरी दुनिया महसूस करेगी। हम न केवल अपने नागरिकों की रक्षा करेंगे, बल्कि आतंक फैलाने वालों और उनके मददगारों को भी न्याय के कठघरे में खड़ा करेंगे।

