𝐏𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐲𝐨𝐮 𝐭𝐡𝐞 #𝐃𝐏𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝𝐌𝐞𝐧𝐬𝐔𝟏𝟗𝐀𝐬𝐢𝐚𝐂𝐮𝐩𝟐𝟎𝟐𝟓 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 💚🇵🇰#ACC pic.twitter.com/rqWLgdE6yR
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 21, 2025
पाक से हारा भारत
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत को 348 रनों का टारगेट दिया था। पर बैटर्स के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से कोई भी बैटर 26 रनों से ज्यादा नहीं बना पाया। वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, एरोन जॉर्ज फ्लॉप रहे।
पाकिस्तान की ओर से समीर मिनहास की धमाकेदार पारी खेली और पाकिस्तान को 347 रन तक पहुंचा दिया। समीर ने 113 गेंदों पर 172 रन ठोके।

Ind vs Pak U19 Asia Cup: नहीं टिके बैटर्स
भारत की U-19 टीम 348 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 26.2 ओवरों में सिर्फ 156 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए और टीम को बड़ी हार झेलनी पड़ी। भारत की शुरुआत जोरदार हुई थी। ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने पहले ओवर में ही अली रजा पर 3 छक्के और एक चौका लगाकर 26 रन ठोक दिए। लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 2 रन ही बना पाए। एरॉन जॉर्ज ने 16 रन ही बनाए।

सबसे बड़ी हार
Ind vs Pak U19 Asia Cup: विहान मल्होत्रा , वेदांत त्रिवेदी 9, अभिज्ञान कुंडू 13, कनिष्क चौहान 9 रन बनाकर आउट हो गए। खिलन पटेल ने 19 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल थे। हेनिल पटेल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आखिर में दीपेश देवेंद्रन ने पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें और किसी बैटर का साथ नहीं मिला। अंत में किशन सिंह उनके साथ आए और दोनों ने जैसे तैसे रन जोड़ने शुरू किए, लेकिन अली रजा ने दीपेश को कैच आउट करा पाकिस्तान की झोली में जीत डाल दी।
