India Pakistan war 2026 alert: भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक पांच युद्ध हो चुके हैं जिनमें सभी में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा । अब अमेरिकी थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (CFR) ने चेतावनी दी है कि 2026 में दोनों देशों के बीच फिर युद्ध हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर में बढ़ती आतंकी गतिविधियां इस टकराव का मुख्य कारण बन सकती हैं ।
Read More:- 1 जनवरी से बदल जाएगी रेल यात्रा की रफ्तार: सफर होगा तेज और आसान

CFR की रिपोर्ट: ‘कॉन्फ्लिक्ट्स टू वॉच इन 2026’
रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष होता है. तो इसका असर अमेरिकी हितों पर भी पड़ सकता है । फिलहाल जम्मू-कश्मीर में कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ है लेकिन खुफिया एजेंसियों के अनुसार इस सर्दी में जम्मू क्षेत्र में 30 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय हैं।
हथियारों की खरीद में तेज़ी
भारत और पाकिस्तान ने हालिया संघर्षों के बाद हथियारों की खरीद बढ़ा दी है भारत में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 79 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदे मंजूर किए हैं. इसमें ड्रोन, एयर-टू-एयर मिसाइल और गाइडेड बम शामिल हैं पाकिस्तान ने तुर्किये और चीन से नए ड्रोन और एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने की बातचीत शुरू की है। इसका उद्देश्य मई 2025 के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सामने आई कमजोरियों को दूर करना है।
अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर भी तनाव
CFR की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2026 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी सशस्त्र संघर्ष की संभावना है . हालांकि इसका असर अमेरिकी हितों पर सीमित हो सकता है।
