किस टीम को किस ग्रुप में मिलेगी जगह?
ICC की तरफ से इस टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर तेजी भी देखने को मिल रही है, इसमें इस बार भी 20 टीमें हिस्सा लेंगी जिनका फैसला भी हो चुका है, ऐसे में सभी की नजरें अब ग्रुप को लेकर टिकी हुई हैं। किस टीम को किस ग्रुप में जगह मिलेगी। वहीं ऐसी उम्मीद भी लगाई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा।

T20 World Cup 2026 Schedule: जल्द होगा ऐलान
ICC 25 नवंबर को मुंबई में ग्रुप और शेड्यूल का ऐलान कर सकती है। वहीं भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा, दोनों टीमों के साथ बाकी की तीन टीमों में USA, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीम को जगह मिल सकती है। इसके अलावा श्रीलंकाई टीम के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान की टीम को जगह मिल सकती है, इसी वजह से इसे ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा रहा है।
4 ग्रुप में डिवाइड होंगी 20 टीमें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 5-5 टीमों के कुल 4 ग्रुप बनेंगे जिसमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज को भी एक ही ग्रुप में जगह मिल सकती है, जिसमें उसके साथ 3 और टीमें बांग्लादेश, नेपाल और इटली होगी। इसके अलावा लास्ट और चौथे ग्रुप में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड के साथ अफगानिस्तान, UAE और कनाडा की टीम को जगह मिल सकती है।
Read More: ENG vs AUS Ashes Series 2025: पर्थ स्टेडियम में 5 सीरीज का पहला मैच शुरु, बैटिंग कर रही इंग्लिश टीम!
T20 World Cup 2026 Schedule: भारत-पाक आमने सामने
T-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से हो सकती है, और फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जा सकता है। सेमीफाइनल और फाइनल का वेन्यू भारत-पाकिस्तान की स्थिति को लेकर डिसाइड होगा। अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं पहुंचती है तो फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में होगा। और अगर पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेती है तो मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा। ICC या BCCI की ओर से शेड्यूल पर अबतक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
