इंडियन कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से न तो टॉस के बाद हाथ मिलाया और न ही मैच खत्म होने के बाद। भारत की जीत को कप्तान सुर्य कुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे भारतीय सेना के जवानों को समर्पित की। इस जीत के बाद भारत में टीम इंडिया की काफी तारीफ हो रही है। वहीं पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है। उसने टीम इंडिया पर एक्शन लेने की बात कहीं। जान लेते हैं कि क्या हाथ नहीं मिलाने, जीत को पहलगाम पीड़ितों को समर्पित करने पर क्या कार्रवाई हो सकती है?
ड्रेसिंग रूम के दरवाजे बंद
बता दे कि, मैच में टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्या ने पाकिस्तान के सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने इसके नतीजे को लेकर ब्रॉडकास्टर से बात की और फिर टीम शीट को मैच रेफरी को देकर आ गए। वहीं मैच को छक्के के साथ खत्म करके सूर्या ने शिवम दुबे के साथ जश्न मनाया और दोनों भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ रवाना हो गए। भारतीय बल्लेबाजों ने न तो अंपायर्स और न ही पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी से हाथ मिलाया। इतना ही नहीं भारतीय खेमे ने फिर ड्रेसिंग रूम के दरवाजे भी बंद कर दिए। बता दे, कि एशिया कप में टीम की आपस में हाथ मिलाने की परंपरा रही है।

हाथ मिलाना नियम नहीं..
India Pakistan handshake controversy: ICC का ऐसी कोई नियम नहीं है कि मैच के बाद या पहले दोनों टीमों को हाथ मिलाना जरूरी हो। हाथ मिलाना एक रस्म है, अगर कोई टीम चाहे तो हाथ मिला सकती है और चाहे तो नहीं। दरअसल, पुराने समय में मैच खत्म होने के बाद टीम्स एक दूसरे के प्रति सम्मान जताने के लिए हाथ मिलाती था। लेकिन धीरे-धीरे यह परंपरा बन गई। ऐसे में भारत और उसके कप्तान पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

हाथ ना मिलाने पर सूर्या ने कहा –
इस मैच को लेकर BCCI और सरकार का रुख साफ है। इसी के तहत टीम मेनेजमेंट ने यह फैसला लिया।

पाकिस्तान के हेड कोच माइक ने कहा –

इसको लेकर PCB ने शिकायत भी की है।
India Pakistan handshake controversy: पाक कप्तान रहे गायब
हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा प्रजेंटेशन सेरेमनी में शामिल नहीं हुए।

पहलगाम पीड़ितों को समर्पित मैच

भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा, 7 विकेट से हारा पाकिस्तान…सूर्य कुमार ने खेली कप्तानी पारी
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने छक्का लगाकर ये मैच जिताया। पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 16 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। जीत के बाद खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

टारगेट का पीछा करते हुए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने उतरे। लेकिन शुभमन गिल 7 गेंद पर 10, अभिषेक शर्मा 13 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। वहीं तिलक वर्मा को 31 रनों के बाद पवेलियन लौटना पड़ा। तीनों ही विकेट सईम अयूब को मिले। पूरी खबर…
