India Pakistan conflict – global reaction : भारत का पाकिस्तान पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण : अमेरिका
India Pakistan conflict – global reaction : भारत ने मंगलवार की आधी रात के बाद पाकिस्तान के अंदर हवाई हमले किए और पाकिस्तान ने कहा है कि इस हमले में 26 लोग मारे गए हैं जबकि 46 लोग घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र और तमाम देशों ने दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने की अपील की है । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तनाव जल्द ख़त्म होने की उम्मीद जताई है.भारतीय हवाई हमले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कीI “यह दुर्भाग्यपूर्ण है.” उन्होंने कहा, “मैं आशा करता हूं कि यह जल्द ही ख़त्म हो जाएगा.”
वॉशिंगटन में स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर जानकारी दी कि हवाई हमले के तुरंत बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बात की.अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “मैं भारत और पाकिस्तान की स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा हूँ.” उन्होंने आगे लिखा, “मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी से सहमत हूँ कि ये जल्द ही ख़त्म हो और शांतिपूर्ण समाधानके लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व दोनों के साथ बातचीत जारी रखें.”
भारत के पाकिस्तान पर हमलों से जंग का ख़तरा : तुर्की
तुर्की के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर जारी एक बयान में कहा है कि वो भारत और पाकिस्तान में चल रहे घटनाक्रम से चिंतित हैं. अपने बयान में कहा कि, “हम आम लोगों और नागरिक भवनों पर किसी भी तरह की भड़काऊ कार्रवाई और हमलों की निंदा करते हैं.”और “हमें उम्मीद है कि तनाव कम करने के लिए यथाशीघ्र कदम उठाए जाएंगे.” बयान में दोनों पक्षों से एकतरफा कार्रवाई से बचने की भी अपील की गई है. साथ ही ये भी कहा गया कि तुर्की पहलगाम हमले की जांच की पाकिस्तान की मांग का समर्थन करता है.
चीन ने हमले को बताया ‘अफ़सोसजनक’
चीनी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भारत के हवाई हमले को ‘अफ़सोसजनक’ कहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वो मौजूदा हालात को लेकर ‘चिंतित’ हैं. मंत्रालय ने कहा, “भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे. वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं. चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है.” मंत्रालय के प्रवक्ता ने दोनों देशों से “शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाइयों से बचने की अपील की है, जो स्थिति को और जटिल बना सकती हैं.”
रूस ने ‘गहरी चिंता’ जताई
रूस के विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते सैन्य संघर्ष को लेकर वह ‘बहुत अधित चिंतित’ है.रूस ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. अपने बयान में रूस ने कहा , “रूस आतंकी कार्रवाइयों कड़ी निंदा करता है और इस बुराई से प्रभावी तौर पर लड़ने के लिए पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कोशिशों को एकजुट किए जाने की ज़रूरत पर ज़ोर देता है.”
बयान के अनुसार,
“उम्मीद की जाती है कि दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच मौजूदा विवाद को शांतिपूर्ण तरीक़े से हल किया जा सकता है और रूस द्विपक्षीय समाधान की वक़ालत करता है.” रूस दशकों से भारत का क़रीबी सहयोगी रहा है लेकिन रूस के पाकिस्तान से भी दोस्ताना रिश्ते रहे हैं.
भारत को आत्मरक्षा का अधिकार – इसराइली राजदूत
भारत में इसराइल के राजदूत रूवेन अज़ार ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिक्रिया देते हुये एक्स पर पोस्ट किया, “इसराइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है. आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोषों के ख़िलाफ़ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है.”
क़तर ने बयान जारी कर कहा
क़तर के विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान को बातचीत के ज़रिए तनाव कम करने की सलाह दी है और साथ ही क़तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता जताई है और इस संकट का राजनयिक समाधान निकालने की अपील की है.क़तर के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक बयान पोस्ट में कहा गया है,
“भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव को लेकर क़तर चिंतित है और दोनों देशों से आग्रह करता है कि वो इस संकट का हल राजनयिक तरीके से खोजें.”क़तर ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को तनाव कम करने के लिए बातचीत के रास्ते खोलने पर ज़ोर देना चाहिए. दोनों देशों को सकारात्मक बातचीत के ज़रिये अनसुलझे मुद्दों को सुलझाना चाहिए.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की भारत और पाकिस्तान से संयम की अपील
भारत सरकार ने बयान जारी कर पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर मिसाइल हमला करने की जानकारी दी है. इस पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है.संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा कि गुटेरेस नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार भारतीय सैन्य अभियानों को लेकर बहुत चिंतित हैं.
एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफ़न दुजारिक ने कहा, “वह (एंटोनियो गुटेरेस) दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम बरतने की अपील करते हैं. दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकती.”इससे पहले 5 मई को गुटेरेस ने एक्स पर पोस्ट किया था, “भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले कई सालों में सबसे ज़्यादा है. मैं 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ.”
फ़्रांस की प्रतिक्रिया ( India Pakistan conflict – global reaction )
फ़्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने भारत और पाकिस्तान दोनों से ही संयम बरतने की अपील की है. एक साक्षात्कार में बैरोट ने कहा, “हम आतंकवाद के संकट से खुद को बचाने की भारत की इच्छा को समझते हैं, लेकिन हम साफ़ तौर पर भारत और पाकिस्तान दोनों से अपील करते हैं कि वे तनाव बढ़ने से रोकने के लिए संयम बरतें और निश्चित रूप से नागरिकों की सुरक्षा करें.”
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से की अपील –
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस्लामाबाद ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को “भारत की आक्रामकता और इससे अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए पैदा हुए खतरे” के बारे में सूचित किया है.
पाकिस्तान ने कहा कि,
“संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित किया गया है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 में दिए गए आत्मरक्षा के अधिकार के अनुसार, खुद के चुने गए समय और जगह पर इस आक्रमण का उचित जवाब देने का अधिकार रखता है.”
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने एक्स पर पोस्ट किया, “पाकिस्तान भारत की आक्रामकता की कड़ी निंदा करता है, जो पाकिस्तान की संप्रभुता, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.”.
Raed More:-Operation Sindoor Air Strike : इजरायली शैली में भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’
Watch Now:-ऑपरेशन सिंदूर के बाद की तस्वीर
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
