India Mauritius relations: 11 सितंबर को काशी आएंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, पहली बार काशी में पीएम मोदी से करेंगे द्विपक्षीय बैठक
India Mauritius relations: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 9 से 15 सितंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे 11 सितंबर को वाराणसी (काशी) पहुंचेंगे, जहां पहली बार किसी मॉरीशस के प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काशी में द्विपक्षीय बैठक की जाएगी। यह ऐतिहासिक अवसर भारत और मॉरीशस के संबंधों को एक नई दिशा देगा।

India Mauritius relations: गंगा आरती में भी सम्मिलित होंगे
काशी आगमन पर पीएम रामगुलाम का बाबतपुर एयरपोर्ट पर औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसमें गार्ड ऑफ ऑनर और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। इसके बाद वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। वे सारनाथ, बीएचयू स्थित भारत कला भवन का भ्रमण करेंगे और गंगा आरती में भी सम्मिलित होंगे।
वार्ता वाराणसी में आयोजित की जाएगी
काशी में होने वाली द्विपक्षीय बैठक में औद्योगिक विकास, तकनीकी नवाचार और पर्यटन जैसे विषयों पर सहयोग को लेकर चर्चा होगी। यह पहली बार है जब किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की द्विपक्षीय वार्ता वाराणसी में आयोजित की जाएगी।
India Mauritius relations: राज्य सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे
मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे।
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तैयार किया जा रहा
India Mauritius relations: केंद्र सरकार ने वाराणसी मंडलायुक्त एस. राजलिंगम को इस यात्रा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने, मेहमानों के स्वागत, प्रोटोकॉल और कार्यक्रम स्थलों के निर्धारण की जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल, प्रधानमंत्री की यात्रा का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि 11 सितंबर 2023 को भी मॉरीशस के तत्कालीन प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ काशी आए थे, लेकिन वह एक निजी यात्रा थी, जिसमें उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर अपने परिजन की अस्थियों का विसर्जन किया था।
India Mauritius relations: रणनीतिक संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाएगी
इस बार की यात्रा राजनयिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो भारत और मॉरीशस के सांस्कृतिक व रणनीतिक संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाएगी।
About the Author
divya mistry
Author
मैं दिव्या हूं और मैं पिछले 5 सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. मैंने शुरुआत एक PRODUCTION HOUSE से की और उसके बाद कई चैनल में एंकरिंग और ग्राउंड रिपोर्टिंग की, और पिछले 1 साल से NATION MIRROR न्यूज चैनल में एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर काम कर रही हूं. मेरा मकसद हमेशा ऑडियंस तक सही और दिलचस्प जानकारी पहुंचाना है.
