india covid 19 cases deaths june 2025 : भारत में कोरोना की वापसी: ग्वालियर में 3 डॉक्टर पॉजिटिव
india covid 19 cases deaths june 2025 : भारत में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 6,800 नए मामले सामने आए हैं और 68 लोगों की मौत हुई है। ग्वालियर में 3 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
🏥 ग्वालियर में 3 डॉक्टर पॉजिटिव
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सोमवार को 3 डॉक्टरों समेत 6 नए कोरोना केस सामने आए। इसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर हैं। ग्वालियर में फिलहाल 43 एक्टिव केस हैं। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
📊 देशभर में कोरोना की स्थिति
- कुल एक्टिव केस: 6,815
- 24 घंटे में नए मामले: 324
- कुल मौतें: 68 (12 राज्यों में)
- सबसे ज्यादा केस: केरल (2053 एक्टिव केस)
- सबसे ज्यादा मौतें: महाराष्ट्र (18 मौतें)
🧪 नए वैरिएंट्स का खतरा
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के नए वैरिएंट्स से 12 राज्यों में 68 मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को केरल, दिल्ली और झारखंड में 1-1 मरीज ने जान गंवाई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18 मौतें हुई हैं। नए वैरिएंट्स के कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
🏛️ राज्यवार कोरोना अपडेट्स
🟢 केरल
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के लक्षणों वाले मरीजों का इलाज करते समय जून 2023 में जारी की गई कोविड गाइडलाइन पालन करने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। साथ ही जुकाम, खांसी और बुखार जैसे लक्षण वाले मरीजों का कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।
🟡 गुजरात
राज्य सरकार ने कहा कि हम कोविड से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और ICU बेड की व्यवस्थाएं कर ली हैं। स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने बताया कि मौजूदा वैरिएंट ओमिक्रॉन वायरस कोविड परिवार का ही है, लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है।
🟠 कर्नाटक
गुलबर्गा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने 25 बेड का कोविड वार्ड बनाया गया है। इनमें से पांच-पांच बेड ICU (वेंटिलेटर समेत), हाई डिपेंडेंसी यूनिट और पांच प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए हैं। बाकी 10 नॉर्मल बेड हैं।
🔵 उत्तराखंड
राज्य सरकार ने बुधवार को गाइडलाइन जारी कर जिला प्रशासन से अस्पतालों में ऑक्सीजन तथा जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों, सांस की जुड़े गंभीर इंफेक्शन और कोविड मामलों की रिपोर्टिंग करने के भी निर्देश दिए हैं।
🟣 हिमाचल प्रदेश
राज्य में कोविड का पहला मामला सामने आने बाद 4 जून को अस्पताल में सभी को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया। सिरमौर जिले के नाहन में 3 जून को पहला केस मिला था।
🧠 विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के नए वैरिएंट्स के कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और हाथों की सफाई रखना जरूरी है।
✅ क्या करें?
- मास्क पहनें: सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य करें।
- सोशल डिस्टेंसिंग: कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें।
- हाथों की सफाई: बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोएं।
- लक्षण दिखें तो टेस्ट करवाएं: जुकाम, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखें तो कोविड टेस्ट करवाएं।
- टीकाकरण: कोविड-19 का टीका लगवाएं और बूस्टर डोज़ भी लें।
कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। ग्वालियर में 3 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। देशभर में कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और सतर्क रहें।
Watch Now :- देश में कोरोना की वापसी! CORONA | ACTIVE CASE
Read More :- INDORE : राज से वादा, राजा से बेवफाई, सामने आए सोनम के खतरनाक मंसूबे