1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच पहला फेज
जनगणना 2027 का पहला फेज 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच किया जाएगा. इसकी शुरुआत घरों की लिस्टिंग और डेटा इकट्ठा करने से होगी। हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश 30 दिनों में यह काम पूरा करेंगे।

India Census 2027 Notification: गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि 1 अप्रैल से देशभर में सभी घरों और परिवारों की लिस्ट बनाई जाएगी। साथ ही परिवारों की जानकारी भी इकट्ठी की जाएगी, ताकि जनसंख्या गिनने की तैयारी हो सके। घरों की लिस्टिंग शुरू होने से 15 दिन पहले लोगों को सेल्फ एन्यूमरेशन का विकल्प भी दिया जाएगा।


पूरी तरह डिजिटल होगी जनगणना
India Census 2027 Notification: दरअसल, जनगणना 2021 में होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया था, जो अब 2027 में पूरी होगी। दुसरा फेज फरवरी 2027 को होगा। जनगणना पूरी तरह डिजिटल होगी। करीब 30 लाख कर्मचारी एप के जरिए जानकारी जुटाएंगे। मोबाइल एप, पोर्टल और रियल टाइम डेटा ट्रांसफर से जनगणना काफी हद तक पेपरलेस हो जाएगी।
आजादी के बाद पहली बार जनगणना में जाति की गिनती भी शामिल होगी। इससे पहले 1931 तक जाति आधारित जनगणना हुई थी।
