India bangladesh Border : बांग्लादेशियों ने बीएसएफ जवानों के हथियार छीनने की कोशिश की
बांग्लादेशियों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर लगातार दो हमले किए हैं। यह हमला 4 और 5 फरवरी की दरम्यानी रात को हुआ। बांग्लादेशी तस्करी और लूट के लिए आधी रात को पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में सीमा पर स्थित मलिकपुर गांव आए थे।
India bangladesh Border : बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया
आधी रात को जब बीएसएफ ने घुसपैठियों को चुनौती दी तो इन बांग्लादेशियों ने बीएसएफ के जवानों को चारों तरफ से घेर लिया और उन पर तलवारों, खंजर से हमला कर दिया। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने आत्मरक्षा में गोली चला दी। हमले में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है जबकि एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को पकड़ा गया है।

6 घंटे में दो बार घुसे बांग्लादेशी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बांग्लादेशी खंजर, धारदार हथियार और अन्य सामान से लैस थे। महज 6 घंटे में उन्होंने बीएसएफ पर दो बार हमला किया। पहला हमला रात करीब 12 बजे किया गया, जिसके बाद बांग्लादेशी तड़के लौट गए। दोनों बार बीएसएफ ने उनकी पिटाई की और उन्हें खदेड़ दिया। 4 और 5 फरवरी की रात कुछ बांग्लादेशियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर लिया था। ये बांग्लादेशी घुसपैठ और तस्करी के इरादे से दक्षिण दिनाजपुर के मलिकपुर गांव में घुसे थे।
बीएसएफ जवानों को घेरा
5 फरवरी के शुरुआती घंटों में, बड़ी संख्या में बांग्लादेशियों ने भारतीय क्षेत्र में सीमा पार कर ली। इसने दक्षिण दिनाजपुर के मलिकपुर गांव को निशाना बनाया। इस बार वे भारी हथियारों के साथ आए थे। इन बांग्लादेशियों के पास खंजर और लाठी समेत कई हथियार थे। इसके बाद बीएसएफ ने बांग्लादेशियों पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां लगते ही बांग्लादेशी अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। आपको बता दें कि घटना के दौरान बॉर्डर पर घना कोहरा छाया रहा।
