![WTC Final की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए भारत को शमी की वापसी का इंतजार](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2024/12/shami-update.webp?fit=1024%2C576&ssl=1)
WTC Final की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए भारत को शमी की वापसी का इंतजार
WTC Final: गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब भारत के लिए सीरीज के बाकी दो मुकाबलों को जीतना बेहद जरूरी हो गया है। यह सिर्फ सीरीज जीतने के लिए नहीं, बल्कि अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए भी अहम है। WTC फाइनल तक पहुंचने का सबसे आसान रास्ता यही है कि भारत इन दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल करे।
Contents
WTC Final: रोहित ने मांगी मोहम्मद शमी पर अपडेट
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) से अपडेट मांगा है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह सही समय है जानने का कि शमी की वर्तमान स्थिति क्या है।”
रोहित ने ब्रिसबेन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि शमी फिलहाल घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनके घुटने से जुड़ी समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा, “हम नहीं चाहते कि कोई खिलाड़ी भारत से ऑस्ट्रेलिया आए और चोट के कारण बीच में ही बाहर हो जाए।”
NCA के फैसले पर निर्भर शमी की वापसी
भारतीय कप्तान ने यह भी स्पष्ट किया कि टीम शमी की वापसी के लिए उत्सुक है, लेकिन कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। उन्होंने कहा, “हमें शमी को खिलाने से पहले 100 नहीं, बल्कि 200 प्रतिशत सुनिश्चित होना होगा। अगर NCA को लगता है कि वह पूरी तरह फिट हैं, तो उनकी टीम में वापसी से मुझे खुशी होगी।”
रोहित ने कहा कि भारतीय टीम शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी की कमी महसूस कर रही है, लेकिन उनकी फिटनेस को प्राथमिकता दी जाएगी। अब देखना होगा कि मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले NCA क्या निर्णय लेती है।
भारत के लिए अगली चुनौती
मेलबर्न में होने वाला चौथा टेस्ट भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। टीम के पास जीत के साथ WTC फाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने का यह सुनहरा मौका है।