India Asia Cup 2025 Winner: एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 29 सितंबर सोमवार रात मुंबई पहुंची। एयरपोर्ट पर सभी खिलाड़ियों का शानदार तरीके से स्वागत किया गया। सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर सुकून दिखाई दे रहा था। इसी बीच भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी विवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर खुलकर बात की।
Read More: IND W vs SL W World Cup: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत और श्रीलंका का आमना – सामना!
हार्दिक की एंट्री..
<
Swag-filled Hardik Pandya returns to Mumbai.🇮🇳🔥 pic.twitter.com/QYdH66QcEk
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 29, 2025
/p>
तिलक कुमार का स्वैग..
Chaos & cheers for Tilak Verma at Hyderabad Airport! 🥵🔥 pic.twitter.com/mDeilP4kYE
— Abhinav Mishra 𝕏 (@xAbhinavMishra) September 29, 2025
‘गंभीर भाई जैसे बड़े भाई’ – सूर्या
कप्तान ने कोच गौतम गंभीर के साथ बॉडिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि-
“मेरा और गंभीर भाई का रिश्ता छोटे और बड़े भाई जैसा है।वो जो भी इशारा करते हैं, मैं बिना सोचे वही करता हूं। हमारे बीच भरोसे का लेवल बहुत बड़ा है। हम एक-दूसरे को करीब से जानते हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा।”
दोनों की साझेदारी 2012 से चली आ रही है। उसी साल गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पहला IPL खिताब दिलाया था, तब सूर्यकुमार यादव टीम के वाइस कैप्टन थे।
The welcome of Captain suryakumar Yadav at Mumbai airport after Asia Cup victory.🇮🇳🔥 pic.twitter.com/eHcYCtjfuc
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 29, 2025
सूर्या ने कहा-
“मैंने रोहित (शर्मा) की कप्तानी में खेला है, लेकिन KKR में खेलते समय मैंने उनसे (गंभीर) खेल की कई बारीकियां सीखी हैं। वो सब कुछ झेल चुके हैं, इसलिए जानते हैं खिलाड़ी के दिमाग में क्या चल रहा है। कैसे टूर्नामेंट की तैयारी करनी है, खिलाड़ी को आगे कैसे बढ़ाना है और उसे कैसे डिफेंड करना है।”
कप्तान सूर्या ने आगे कहा-
“जब भी मैं डगआउट की ओर देखता हूं और वो वहां होते हैं, तो उनके पास मेरे लिए कुछ न कुछ निर्देश होता है, क्योंकि बाहर से खेल बिल्कुल अलग दिखता है। मैदान पर मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें रहती हैं, फील्ड प्लेसमेंट, किसे गेंदबाजी करनी है वगैरह। हर एक-दो ओवर में मैं उनकी ओर देखता हूं और वो जो भी इशारा करते हैं, मैं बिना सोचे मान लेता हूं। यही हमारे बीच का भरोसा है।”
हार्दिक के न खेलने पर सूर्या..
भारतीय टीम के कप्तान ने कहा कि – ‘भारतीय टीम ने फाइनल में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मिस किया, लेकिन मैच से पहले खुद हार्दिक ने ही कहा था कि शिवम दुबे को खिलाया जाए, जो पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं।’
बता दे कि, फाइनल मैच के पहले हुए श्रीलंका के साथ मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वो पाकिस्तान के खिलाफ हुए फाइनल मैच नहीं खेल सके।
The Raw Emotions after winning the Asia Cup 🏆
A nail biting finish
It’s for the friends who missed the last over
Congratulations Team India 🏏🇮🇳🎉🎊🎉🥳🎊🎉🥳🎊 pic.twitter.com/bsIbVxNmgI— 💝🌹💖🇮🇳jaggirmRanbir🇮🇳💖🌹💝 (@jaggirm) September 29, 2025
ट्रॉफी विवाद पर कप्तान का जवाब…
सूर्या ने कहा कि – “मैं इसे विवाद नहीं कहूंगा। अगर आपने देखा होगा, तो लोगों ने ट्रॉफी की तस्वीरें यहां-वहां पोस्ट की हैं, लेकिन असली ट्रॉफी तब होती है जब आप लोगों का दिल जीतते हैं, खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, उन्होंने जो भरोसा दिखाया है, जो लोग पर्दे के पीछे काम करते हैं, वही असली ट्रॉफी है। असली ट्रॉफी मैदान पर इतने सारे लोगों का काम और प्रयास है।”
पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद सूर्या ने जाहिर की खुशी…
उन्होंने कहा कि- “यह बहुत अच्छा एहसास था। जब आप कोई टूर्नामेंट अजेय जीतते हैं, तो आपको बहुत अच्छा लगता है। यह पूरी टीम और पूरे देश के लिए बहुत अच्छा एहसास था और बहुत मजा आया। हम कल रात एकसाथ आए और बैठे और हमने खूब मजे किए…।”
मैच फीस आर्म्ड फोर्सेस और पीड़ितों को किया दान…
सूर्यकुमार यादव ने अपनी मैच फीस पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और आर्म्ड फोर्सेस को दान की। उन्होंने कहा-
“जब मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में जा रहा था, तो मैंने सोचा, वहां इतने सारे भारतीय हैं। हम कम से कम कुछ छोटी-मोटी मदद तो कर ही सकते हैं। अगर सभी थोड़ा-थोड़ा योगदान दें तो बहुत अच्छा होगा। मैं उस समय पूरी लाइन नहीं बोल पाया कि यह आर्म्ड फोर्सेस और पहलगाम के पीड़ितों के लिए है, लेकिन मैं जो भी कर सकता हूं, करूंगा।”
बिना ट्रॉफी भी खास रहा जश्न..
सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम ने ट्रॉफी के बिना भी जीत का जश्न पूरी तरह एन्जॉय किया। उन्होंने कहा, “हम करीब एक घंटे तक ड्रेसिंग रूम में रहे। सबने मिलकर बातचीत की, मजाक किए और खूब हंसी-ठिठोली की। कुछ खिलाड़ियों की सुबह की फ्लाइट जल्दी थी, फिर भी सब रुके रहे। ट्रॉफी न मिलने पर भी खिलाड़ियों ने आर्टिफिशियल ट्रॉफी बनाकर सेलिब्रेट किया। इससे फर्क नहीं पड़ता कि हाथ में ट्रॉफी है या नहीं, असली मायने इस बात के हैं कि टीम ने कैसी क्रिकेट खेली है।”
No cup!! No worries!!!
The joy of winning and the emotions — still just as strong. 🏏🇮🇳
Asia Cup Winner – INDIA 🇮🇳😎 pic.twitter.com/LBRBbBAkYE
— Moid Peerzada (@PeerzadaMoid) September 29, 2025
सूर्या ने आगे कहा कि शिवम दुबे ने हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में शानदार जिम्मेदारी निभाई। “खिलाड़ी तभी बड़े बनते हैं, जब उन्हें मुश्किल हालात में परखा जाता है। अगर उन्हें गहरे पानी में नहीं उतारा जाएगा, तो कैसे पता चलेगा कि वे 10 फीट गहराई तक तैर सकते हैं या नहीं।”
भारत ने पाक को 5 विकेट से दी पटकनी…
भारत ने 9वीं बार एशिया कप जीत लिया है। पाकिस्तान को भारत ने 5 विकट से मात दी। 147 रन का टारगेट भारतीय टीम ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर हासिल किया। रिंकू सिंह पहली बार मैदान में उतरे और चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। तिलक वर्मा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे।
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦 🏆
A dominant performance capped by an unbeaten campaign 💪
Congratulations to #TeamIndia on winning #AsiaCup2025 🇮🇳 🥳
Scorecard ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#Final pic.twitter.com/n9fYeHfByB
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
टीम से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले।
