छत्तीसगढ़ वासियों के लिए किया बड़ा ऐलान
Independence Day CG: रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मनाया गया। यहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी। CM ने छत्तीसगढ़ में क्रीड़ा योजना महोत्सव शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत जशपुर, बलौदाबाजार में इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा।म ST, SC, OBC कैंडिडेट्स को UPSC की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। 11 स्कूलों को मॉडल स्कूलों में तब्दील किया जाएगा, प्रदेश में अब 18 स्थानीय भाषा में पढ़ाई होगी।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Independence Day: CM के भाषण की बड़ी बाते
आदिम जाति विभाग की तरफ से नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के 185 अभ्यर्थियों को फ्री कोचिंग मिलेगी। दिल्ली में कहीं भी रहने पर स्टाइपेंड, किराया नहीं देना पड़ेगा। शासकीय नौकरी में युवाओं को 5 साल की छूट, नालंदा परिसर में सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी।
18 भाषाओं में प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई
प्रदेश में 211 में पीएम श्री योजना शुरू की गई है जो एक मॉडल स्कूल के तौर पर काम करेगा। अभी 52 स्कूलों की अनुमति मिली है। 18 स्थानीय भाषाओं में प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई होगी।
Read More- Independence Day CG News:प्रेस दीर्घा में भाजपाई कब्जा, कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके पत्रकार
रायगढ़, बलौदाबाजार में इंडोर स्टेडियम
रायगढ़, बलौदाबाजार में इंडोर स्टेडियम कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। जशपुर जिले के कुनकुरी में आधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण होगा।
Independence Day CG: 13 निकायों में लाइब्रेरी
रायपुर के नालंदा परिसर की तरह प्रदेश के 13 निकायों में लाइब्रेरी शुरू की जाएगी।
युवाओं को ऋण मुक्त ब्याज मिलेगा
उद्यमी युवाओं को छत्तीसगढ़ उद्मम क्रांति योजना के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्जाय मुक्त ऋण दिया जाएगा।
नक्सलियों से निपटने SIA का गठन
बीते 8 महीने में छत्तीसगढ़ के जवानों ने 146 नक्सलियों को मार गिराया। 32 नए कैंप खोले, 29 नए शुरू कर रहे हैं, नक्सलवादी घटनाओं से निपटने के लिए अनुसंधान की कार्रवाई अच्छे से हो सके इसलिए एसआईए का गठन हुआ।
अंदरूनी इलाकों में नए कैंप की स्थापना कर लोगों को विकास की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। नियद नेल्लानार योजना से कैंप के पास 5 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले गांवों के लोगों को कई लाभ दिया जा रहा है।
