IND W vs SL W World Cup: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर यानी की आज से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 3 बज से शुरु हो जाएगा।
दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में हेड टू हेड…
भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई विमेंस क्रिकेट टीम दोनों ने अब तक 35 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 31 मैच भारत के नाम है तो वहीं श्रीलंकाई टीम महज 3 मैच ही जीत सकी है। एक मौच बेनतिजन रहा।

बता दें, दोनों टीमों में से अब तक कोई भी टीम विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। भारतीय टीम तो इस टूर्नामेंट के फाइनल में 2 बार पहुंची है, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। वहीं श्रीलंका आज तक फाइनल में भी नहीं पहुंची।
स्मृति मंधाना बनीं नंबर-1 बैटर…
भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपनी शानदार फॉर्म के चलते आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। 29 वर्षीय मंधाना ने 2025 में अब तक 14 पारियों में 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। उनका इस साल का औसत 62 का रहा है। आज होने वाले मुकाबले में भी सभी की निगाहें उन पर टिकी होंगी।

स्नेह राणा की गेंदबाजी से बढ़ी उम्मीदें…
बॉलिंग में स्नेह राणा ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। वे 2025 में भारतीय टीम की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही हैं।

हर्षिता समरविक्रमा श्रीलंका की स्टार बैटर…
श्रीलंका की ओर से हर्षिता समरविक्रमा इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े, जिनमें से सबसे बड़ी पारी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 77 रन की रही। इस पारी से श्रीलंका को अहम जीत मिली थी। वहीं, गेंदबाजी में देवमी विहंगा टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज रही हैं।

बरसापारा में पहली बार होगा विमेंस वनडे़…
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग-फ्रेंडली मानी जाती है। शुरुआत में बल्लेबाजों को फायदा मिलता है, लेकिन बाद में पिच धीमी हो जाती है और स्पिनर्स को मदद मिलती है। डे-नाइट मैचों में ओस का असर रहता है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम अक्सर गेंदबाजी करना पसंद करती है। यहां अब तक 2 मेंस वनडे खेले गए हैं, जबकि विमेंस वनडे पहली बार होगा।
ओपनिंग सेरेमनी में जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि…
भारत-श्रीलंका मैच से पहले 30 सितंबर को ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होगी। इसमें दिवंगत असमिया गायक जुबीन गर्ग को ट्रिब्यूट दिया जाएगा, जिनका 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया था। श्रेया घोषाल समेत कई कलाकार उनकी याद में परफॉर्मेंस देंगे।
