ND W vs SL W T20 Result: 5 मैच की T-20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने श्रीलंका को 5-0 से क्लीन स्वीप कर शानदार जीत दर्ज की। 31 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड में खेले गए मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 175 रन बनाए, वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 160 रन ही बना पाई और टारगेट हासिल नहीं कर पाई, जिससे टीम को करारी शिकस्त मिली।
बता दें कि, पिछले मैच में स्मृति मंधाना चोटिल हो गई थी, जिसकी वजह से वो सीरीज के आखिरी मैच से बाहर रहीं।
View this post on Instagram
भारत की शुरुआत खराब..लेकिन मिली जीत
पहले बैटिंग करने उतरी शेफाली वर्मा 5 रन और जी कमलिनी 12 रन बनाकर आउट हो गई, फिर हरलीन आई वो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई 13 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मौर्चा संभाला और 43 गेंद में 68 रन बनाए, जिसमें 9 चौके , 1 छक्का शामिल रहा। और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं।
That winning feeling! 🏆#TeamIndia Captain Harmanpreet Kaur receives the @IDFCFIRSTBank T20I Series trophy from WPL Chairperson Mr. Jayesh George and KCA President Advocate Sreejith V Nair 👏🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/E8eUdWSQXs#INDvSL | @ImHarmanpreet pic.twitter.com/Nrk6Y1U8Gk
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2025
टीम से रिचा घोष ने 5 रन, दीप्ति शर्मा ने 7 रन , अमनजोत कौर ने 21 रन बनाए वहीं अरुंधती रेड्डी ने 11 गेंद में 27 रन बनाएं, जिसमें 4 चौके , 1 छक्का शामिल रहा।

श्रीलंका टीम से श्रीलंका से चमारी अटापट्टू, कविषा दिलहारी और रश्मिका सेवांदी ने 2-2 विकेट झटके।
श्रीलंका टीम की शुरुआत कमाल लेकिन फिर…
टीम से पहले बैंटिग करने उतरी हसिनी परेरा ने 42 गेंद में 65 रन बनाए, जिसमें 8 चौके, 1 छक्का शामिल शरुआत इतनी कमाल थी की लगा आज तो श्रीलंका ही बाजी मारेगी लेकिन फिर कप्तान चमारी वो 2 रन पर आउट हो गई। फिर इमेशा उन्होंने 39 गेंद में फिफ्टी पूरी की और आउट फिर धीरे – धीरे जितने खिलाड़ी आएं आउट होते गए और टीम 20 ओवर में महज 160 रन ही बना सकी टीम को जीत नही दिला पाईं।
भारतीय टीम से वैष्णवी शर्मा, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी और अमनजोत कौर ने 1-1 विकेट लिया। एक बैटर रन आउट भी हुईं।
प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं शेफाली वर्मा
भारत की ओर से शेफाली टॉप स्कोरर रहीं उन्होंने 5 मैच में 80.33 के अवरेज और 181.2 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए, जिसमें 36 चौके और 5 चौके शामिल रहें। वहीं इसी के साथ वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहीं।
2⃣4⃣1⃣ Runs
8⃣0⃣.3⃣3⃣ Average
1⃣8⃣1⃣.2⃣0⃣ Strike Rate
7⃣9⃣* Highest ScoreFor her impressive show with the bat, Shafali Verma is named the Player of the Series 🔥
Scorecard ▶️ https://t.co/E8eUdWSQXs#TeamIndia | #INDvSL | @TheShafaliVerma | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/gyZNtFrzB5
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2025
श्रीलंका टीम ने हसिनी परेरे टॉप स्कोरर रहीं उन्होंने 33 के अवरेज से 165 रन बनाए।
सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय टीम से दीप्ति शर्मा, वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने 5-5 विकेट चटकाएं वहीं श्रीलंकाई टीम से कविषा दिलहारी ने 5 विकेट लिए और इस सीरीज मे टॉप विकेट टेकर रहीं।
भारत
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, जी कमलिनी, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी।
श्रीलंका
चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, इमेशा दुलानी, कविषा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, कौशिनी नुथयांगना, रश्मिका सेवांदी, मालकी मदारा, इनोका रणवीरा, निमाषा मदुशानी।
