IND W vs SL W 5th T20 Match: 5 मैचो के सीरीज का आखिरी मुकाबला आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेला जाएगा। मैच तिरुवानंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में शाम को 7 बजे से शुरु होगा उसके ठीक आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा।
बता दें कि, सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 30 रनों से हराकर सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली। लेकिन आज आखिरी मुकाबले में श्रीलंका टीम जीतकर शर्मनाक हार से बचना चाहेगी वहीं भारतीय टीम श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर जीत के साथ 2025 का अंत करना चाहेगी।
बतौर कप्तान हरमन ने रचा इतिहास
अपनी खुद की लीग में टीमइंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने त्रिवेंद्रम में शानदार जीत के साथ इतिहास रच दिया। बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर 77 T20 इंटरनेशनल मैच जीत चुकी है।
महिला T-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीताने वाली कप्तान
कप्तान टीम मैच जीत हरमनप्रीत कौर भारत 131 78 मेग लेनिंग ऑस्ट्रेलिया 100 76 हेदर नाइट इंग्लैंड 96 72 शार्लोट एडवर्ड्स इंग्लैंड 93 68
सीरीज में भारत 4-0 से आगे
दोनों टीमों के बीच 5 सीरीज मैचों में से 4 मैच खेले जा चुके है, जिसमें से चारों मैच में भारत को जीत मिली। पहले मैच में 8 विकेट से दूसरे मैच में 7 विकेट से श्रीलंका टीम को मात दी और तीसरे मैच में भारत ने श्रीलंका टीम को हराकर इस सीरीज का खिताब तो अपने नाम कर ही लिया था, और चौथे मैच में भी भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम ने 30 रन से हराकर सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली।
दोनों टीमों का स्क्वायड
भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, रिचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।
श्रीलंका टीम
चामरी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, विष्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मदुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेववंडी, मल्की मदारा।
