IND W vs SL W 4th T20 Match: 5 मैचो के सीरीज का आज चौथा मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच होगा। यह मैच तिरुवानंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम को 7 बजे से शुरु होगा उसके ठीक आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा।
बता दें कि, सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है।
सीरीज में भारत 3-0 से आगे
दोनों टीमों के बीच 5 सीरीज मैचों में से 3 मैच खेले जा चुके है, जिसमें से तीनों मैच में भारत को जीत मिली। पहले मैच में 8 विकेट से दूसरे मैच में 7 विकेट से श्रीलंका टीम को मात दी। वहीं आज भी भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका टीम को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

बतौर कप्तान हरमन ने रचा इतिहास
अपनी खुद की लीग में टीमइंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने त्रिवेंद्रम में शानदार जीत के साथ इतिहास रच दिया। बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर 77 T20 इंटरनेशनल मैच जीत चुकी है।
In a 𝗹𝗲𝗮𝗴𝘂𝗲 𝗼𝗳 𝗵𝗲𝗿 𝗼𝘄𝗻 👏#TeamIndia captain Harmanpreet Kaur creates history with a fantastic win in Trivandrum 🔝
Scorecard ▶️ https://t.co/Vkn1t7b6Dm#INDvSL | @ImHarmanpreet | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/qluP4CiJzl
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 26, 2025
महिला T-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीताने वाली कप्तान
कप्तान टीम मैच जीत हरमनप्रीत कौर भारत 130 77 मेग लेनिंग ऑस्ट्रेलिया 100 76 हेदर नाइट इंग्लैंड 96 72 शार्लोट एडवर्ड्स इंग्लैंड 93 68
दोनों टीमों का स्क्वायड
भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, रिचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।
श्रीलंका टीम
चामरी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, विष्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मदुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेववंडी, मल्की मदारा।
