NZ W vs BAN W World Cup: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 11वें मैच में बांग्लादेश की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी। यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।
Read More: IND W vs SA W World Cup: साउथ अफ्रीका को मिली जीत, लेकिन स्मृति ने तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड!
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में अब तक का प्रदर्शन…
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें 2-2 मैच खेले चुकी है, अगर न्यूजीलैंड टीम की बात करे तो उसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ, जिसमें 88 रनों से न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार मिली। दूसरा मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेला गया, उसमें भी 6 विकेट से न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा।

वहीं अगर बांग्लादेश टीम ने पहला मैच पाकिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की वहीं दूसरा मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ, जिसमें बांग्लादेश को हार मिली।
इसी के चलते पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश चौथे नंबर पर है, वहीं न्यूजीलैंड 7वें नंबर पर है।
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत…
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच विमेंस वनडे में अब तक 4 मैच खेले गये, इसमें से 1 मैच में न्यूजीलैंड जीती और 2 मैच बेनतिजन रहें। वहीं वर्ल्ड कप में दोनों टीमें सिर्फ एक बार 2022 में आमने – सामने आईं थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।
Two teams looking to boost their #CWC25 semi-final chances. Who comes out on top?
How to watch #NZvBAN ➡️ https://t.co/ULC9AuHQ4P pic.twitter.com/XoyG60HICD
— ICC (@ICC) October 10, 2025
सोभना मोस्तरी बांग्लादेश की टॉप स्कोरर..
बांग्लादेश की सोभना मोस्तरी, राबेया खान और फहीमा खातून ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। सोभना मोस्तरी टूर्नामेंट में टीम की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बेहतरीन पारी खेली थी।
सोफी डिवाइन का भरोसा, ली ताहुहु फॉर्म में…
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन टीम की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी साबित हुई हैं। उन्होंने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक, और दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया। वहीं बॉलिंग में ली ताहुहु ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
Bangladesh are putting in the hard yards ahead of their crucial #CWC25 fixture against New Zealand 👊
Grab your tickets to watch #BANvNZ LIVE 👉 https://t.co/MsbMpBGPsu pic.twitter.com/YZeUaKCJOL
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 9, 2025
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आज टूर्नामेंट का 25वां विमेंस वनडे मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को हमेशा से मदद मिलती रही है, इसलिए दोनों टीमों के स्पिनर्स का रोल अहम रहेगा। बांग्लादेश ने इसी मैदान पर अपने स्पिन अटैक की बदौलत पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। अब तक यहां 24 विमेंस वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, इनमें से 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 10 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के नाम रहे हैं।
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में यह कोलंबो में खेला जाने वाला चौथा मुकाबला होगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
न्यूजीलैंड
सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), जेस केर, इडेन कार्सन, ब्री इलिंग, ली ताहुहु।
बांग्लादेश
रुबिया हैदर, शरमीन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), सोभना मोस्तरी, शोरना अख्तर, ऋतु मोनी, फहीमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारुफा अख्तर, शंजीदा अख्तर।
