IND-W vs ENG-W T20: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम में नंबर-1 टी-20 गेंदबाज सोफी एकलस्टन की वापसी हुई है, जो हाल ही में क्रिकेट से ब्रेक पर थीं और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में नहीं खेल पाई थीं।
Read More: BCCI IPL Victory Celebration Guidelines: 14 जून को हो सकती है अपेक्स काउंसिल की अहम बैठक…
इंजर्ड हीथर नाइट सीरीज से बाहर, लौरेन फिलर को मौका…
टीम की पूर्व कप्तान हीथर नाइट इंजरी के कारण टी-20 स्क्वॉड से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह लौरेन फिलर को टीम में शामिल किया गया है। बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली टीम को ही बरकरार रखा गया है।

भारत से मिलेगा वर्ल्ड कप से पहले मजबूत चैलेंज..’ – कोच शार्लोट एडवर्ड्स
इंग्लैंड महिला टीम की कोच शार्लोट एडवर्ड्स ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज उनके लिए वर्ल्ड कप की तैयारी का अहम हिस्सा होगी।
“इंडिया दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक है। हम इस सीरीज से काफी कुछ सीखने और सुधारने की उम्मीद कर रहे हैं। सोफी की वापसी से टीम का संतुलन मजबूत हुआ है, हालांकि साराह को बाहर करना कठिन फैसला था।”
टी-20 सीरीज का शेड्यूल…
भारत और इंग्लैंड के बीच महिला टी-20 सीरीज की शुरुआत 28 जून से होगी।
बाकी चार मुकाबले 1 जुलाई, 4 जुलाई, 9 जुलाई और 12 जुलाई को खेले जाएंगे।
इसके बाद दोनों टीमें 16, 19 और 22 जुलाई को 3 वनडे मुकाबलों में आमने-सामने होंगी।
इंग्लैंड महिला T20 स्क्वॉड..
नैटली सिवर ब्रंट (कप्तान), एम आर्लोट, टैमी ब्यूमोंट, लौरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकली, सोफी एकलस्टन, लौरेन फिलर, एमी जोन्स, पैज शोलफिल्ड, लिंसी स्मिथ, डैनी व्याट हॉज, इजाबेल वॉन्ग।

भारत महिला T20 स्क्वॉड..
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, हरलीन देओल, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, सयाली साटघरे, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधत्ति रेड्डी, श्री चरणि, राधा यादव।

