IND Vs USA U19 World Cup 2026: अंडर -19 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है, भारत ने अमेरिका को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ वर्ल्ड कप की शुरुआत की। यह मैच 15 जनवरी गुरुवार को बुलवायो में खेला गया, जहां इंडियन टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी अमेरिकी टीम 35.2 ओवर में 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं टारगेंट का पीछा करने उतरी इंडियन टीम ने 17.2 ओवर में टारगेट हासिल कर धमाकेदार जीत दर्ज की।
Also Read: इंदौर वनडे से पहले बाबा महाकाल के दर पर कोच गंभीर, भस्म आरती में मांगा जीत का आशीर्वाद
अमेरिका टीम का टॉप आर्डर रहा फेल
टीम की शुरुआत खराब रही। बल्लेबाजी करने उतरे अमरिंदर गिल 1, साहिल गर्ग 16, उत्कर्ष श्रीवास्तव 0, अर्जुन महेश 16 और अमोघ अरेपल्ली 3 रन बनाकर आउट हो गए, टीम के जब 39 रन हुए, तब तक 5 विकेट गिर गएं, इसके बाद अदनीत झांब आएं और 18 रन, नीतीश सुदिनी ने 36 रन बनाकर आउट हुए दोनों ने टीम को 107 रन के स्कोर तक ही पहुंचा सके वो भी आउट हो गए। टीम ने 35.2 ओवर में 107 रन बनाकर सिमट गई। इस टीम की वर्ल्ड कप की शुरुआत खराब रही।
भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी, दीपेश देवेंद्रन, आरएस अंबरीश और खिलन पटेल ने 1-1 विकेट लिए।
भारतीय टीम ने जीत के साथ की वर्ल्ड कप की शुरुआत
टारगेट का पीछा करने उतरी इंडियन टीम से वैभव महज 2 रन बनाकर आउट हो गए, कप्तान आयुष म्हात्रे 19 रन, वेदांत त्रिवेदी 2 रन , विहान मल्होत्रा 18 रन बनाकर आउट हो गए। फिर अभिज्ञान कुंडु ने 42 रन और कनिष्क चौहान 10 रन बनाकर नॉटआउट रहें । 17.2 ओवर में टारगेट हासिल कर टीम को शानदार जीत दिला दी।

बता दें कि, जब टीम टारगेट का पीछा करने उतरी बीच मैच में पानी गिरने लगा कुछ समय के लिए मैच रोका गया फिर जब मैच की शुरुआत हुई तो टीम को 96 रन का टारगेट दिया गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया, आरएसअम्ब्रिश, कनिष्कचौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, डी. दीपेश।
🚨 Toss 🚨
India U19 have won the toss and elected to field.
A look at their Playing XI in the tournament opener 🙌
Updates ▶️ https://t.co/HWYypvuDhs #U19WorldCup pic.twitter.com/fk8vLkuU2B
— BCCI (@BCCI) January 15, 2026
अमेरिका
उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनितझाम्ब, नीतीशसूदिनी, अर्जुन महेश, अमरिंदरगिल, सबरीश प्रसाद, आदित काप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डीअरेपल्ली, रित्विकअप्पिडी, ऋषभ शिम्पी।
