Ind VS Sl ODI Series 2024: जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज पर कब्ज़ा करने के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका से दो-दो हाथ करने वाली है। बतादें श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज का पहला टी20 मैच 27 जुलाई से शुरू होगा।
Read More- Puri Ratna Bhandar: हजारों साल पुराना मंदिर, सांपों का पहरा…क्या है जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में?
Contents
टी 20 सीरीज का शेडूल
भारत और श्रीलंका की सीरीज की शुरुवात 27 जुलाई से होने वाली है। इसके बाद दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई को खेला जाना है इसके अलावा तीसरा व आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाना है। बतादें की टी20 सीरीज के सभी मुकाबले पल्लेकेले में होंगे। टी20 सीरीज खत्म होने के बाद 2 अगस्त से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुवात हो जाएगी। वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त और तीसरा मैच 7 अगस्त को खेला जाना है। इसके अलावा वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो में खेले जाने हैं।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
जिम्बाब्वे से अलग हो सकती है श्रीलंका के खिलाफ टीम
बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे के लिए बिलकुल युवा टीम का चयन किया था। इन पांच मैचों की सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान थे। इनके अलावा रियान पराग, तुषारदेश पांडे और अभिषेक शर्मा जैसे कई युवा खिलाड़ी इस टीम का पहली बार हिस्सा थे। जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 सीरीज भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम की। भले ही भारत वो सीरीज अपने नाम कर ली फिर भी श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम एकदम बिलकुल हो सकती है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान हो सकते हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों की वापसी भी हो सकती है।
Ind VS Sl ODI Series 2024 में रोहित शर्मा हो सकते हैं कप्तान
सामने आने वाली श्रीलंका में वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं। इसके साथ ही जडेजा और विराट कोहली भी इस सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। सामने आ रही रिपोर्ट में दावा भी किया गया कि केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान होंगे। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है।