Ind Vs Sl 1st T-20 Live: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया में कई तरह के बदलाव किये गए। टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम के हेड केच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया। राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई। बतादें गौतम गंभीर बतौर हेड कोच श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं, ये उनका पहला दौरा है। उनके इस कार्यकाल से पहले द्रविड़ ने खास मैसेज के साथ गंभीर को जिम्मेदारी सौंपी है।
Contents
श्रीलंका से भारत का मुकाबला आज
भारत और श्रीलंका के बीच आज से टी20 सीरीज़ की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज़ की शुरुआत से पहले राहुल द्रविड़ ने खास मैसेज के साथ गौतम गंभीर को कोचिंग की जिम्मेदारी पास की. एक वीडियो में देखा गया की गौतम गंभीर आते हैं और लैपटॉप के सामने बैठते हैं। इसके बाद फिर वो एक बटन दबाते हैं और इसके साथ राहुल द्रविड़ के स्पेशल मैसेज की शुरुआत हो जाती है।
राहुल द्रविड़ का गंभीर के लिए स्पेशल मेसेज
बतादें राहुल द्रविड़ अपने मैसेज की शुरुआत करते हुए कहते हैं, “हेल्लो गौतम, आपका हमारी दुनिया की सबसे रोचमांचक जॉब में स्वागत है। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में मुझे अपना कार्यकाल खत्म किए हुए 3 हफ्ते गुज़र चुके हैं। ” बतादें इसके आगे द्रविड़ ने बारबाडोस के फाइनल और मुंबई की विक्ट्री परेड का जिक्र किया और उसे न भुला पाने वाली याद बताया। “
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Ind Vs Sl 1st T-20 Live: गुड लक गौतम
इसके आगे द्रविड़ ने आगे कहा, “किसी भी चीज़ से ज़्यादा मैं यादें और दोस्ती कों संजो कर रखूंगा जो मैंने अपने टाइम में टीम के साथ बनाई। जैसे कि आपने इंडिया के कोच की जिम्मेदारी ली है। मैं आपके लिए यही कामना करता हूं। ” इसके आगे पूर्व हेड कोच ने टीम के खिलाड़ियों के बारे में बात की और गौतम गंभीर को गुड लक भी बोला।
Ind Vs Sl 1st T-20 Live: गंभीर की सेना की अग्निपरीक्षा
ये सब होने के बाद अब आज शाम 7 बजे भारत का मुकाबला आज श्रीलंका के साथ होना है। आज गौतम गंभीर का भारतीय हेड कोच के रूप में पहला दिन होगा। अब देखना ये है की क्या गंभीर की सेना अग्निपरीक्षा को पार करने में सफल हो पाती है या नहीं?