Ind Vs Sl 1st Odi 2024 Live: हालही में अभी भारत और श्रीलंका के बिच में 3 टी 20 मैच की सीरीज खेली गई। जिसमे भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराकर क्लीनस्वीप करते हुए इस सीरीज को अपने नाम कर लिया। टी 20 में जीतने के बाद अब वनडे की चुनौती सामने आ खड़ी है। इस सीरीज का पहला मैच आज यानी 2 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। तो वहीं उपकप्तान शुभमन गिल होंगे। इसके अलावा गौतम गंभीर के लिए बतौर हेड कोच पहली वनडे सीरीज होने वाली है।
Contents
विराट करेंगे ओपनिंग?
अगर भारतीय टीम की बात करें तो टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग पर दिखाई दे सकते हैं। वहीं विराट कोहली नंबर तीन पर आ सकते हैं। या फिर ये भी हो सकता है की विराट इस मैच में ओपनिंग करते हुए भी नजर आ सकते हैं। क्युकी देखा जाये तो कोहली टी20 वर्ल्डकप में भी ओपनिंग करते हुए नजर आए थे। अगर ऐसा होता है तो गिल तीसरे नंबर पर आ सकते हैं।
Read More- Hariyali Amavasya : हरियाली अमावस्या पर राशि अनुसार करें शिव की पूजा
Ind Vs Sl 1st Odi 2024 Live: ऋषभ की होगी छुट्टी
मिडिल ऑर्डर की बात करें तो श्रेयस अय्यर चौथे नीम्बार पर आ सकते हैं।नंबर पांच पर केएल राहुल नज़र आ सकते हैं। इसके बाद हो सकता है रियान पराग नंबर 6 पर नज़र आए।लेकिन ये भी देखना होगा की अगर रियान पराग को मौका नहीं मिलता तो टीम किस खिलाडी के साथ जाएगी।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
कुलदीप करेंगे लीड
ऑलराउंडर की बात करें तो अक्षर पटेल सातवें नंबर पर नजर आ सकते हैं। इसके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर के रूप में नज़र आ सकते हैं। वहीं पेस बॉलिंग में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद दिखाई दे सकते है।
Ind Vs Sl 1st Odi 2024 Live: यहाँ देखें मैच
भारत और श्रीलंका के बिच पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर होगी। जबकि मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दोपहर 2:30 बजे से होगा।
मैच में होगी बारिश
मौसम की बात करें तो कोलंबो में शुक्रवार को सुबह 2:00 बजे से 3:00 बजे तक आंधी के साथ बारिश की संभावना थी। एक्यूवेदर के अनुसार दोपहर 3:00 बजे तक बारिश नहीं होगी। इसके अलावा लेकिन शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक बारिश की संभावना अधिक है. इस दौरान बारिश का स्तर 50 प्रतिशत से अधिक रहेगा। मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होने वाला है।