IND Vs SA U19 Women T20 WC Final : भारत ने लगातार दूसरी बार विमेंस अंडर-19 T-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है।
Team India ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। बता दे, कि 2023 में हुए पहले टूर्नामेंट को भी भारत ने जीता था।
Read More:- IND vs ENG Last Match: T-20 Series, वानखेड़े में 7 साल से नहीं हारा भारत, प्लेइंग-11 बदलेगी
IND Vs SA U19 Women T20 WC Final: 82 रनों पर सिमटी SA
रविवार को कुआलालंपुर में SA ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, और 20 ओवर में 82 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में 1 विकेट पर 83 रन का टारगेट हासिल कर लिया। जी त्रिषा ने 33 बॉल पर 44 रनों की पारी खेली, और 3 विकेट भी झटके। त्रिषा प्लेयर ऑफ द फाइनल भी रहीं। साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।
जश्न के माहौल में कुछ खिलाड़ियों की आखें नम भी हुई। इसके अलावा खिलाड़ियों ने जमकर अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 के खिताब को सेलिब्रेट किया।
भारत की अब तक का शानदार प्रदर्शन..
U19 Women World Cup 2025 : भारत की टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम ने अपने सभी मैचों में अच्छा खेल दिखाया है। भारत ने वेस्टइंडीज, मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सलामी बल्लेबाज गोंगडी त्रिशा ने किया, जिन्होंने छह मैचों में 66.25 की औसत से 265 रन बनाए और टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं।
टीम की सलामी बल्लेबाज जी कमलिनी भी शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने 135 रन बनाए और अब तक तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, भारत को चिंता इस बात की है कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अभी तक ज्यादा अवसर नहीं मिल सके हैं।
भारत की गेंदबाजी भी मजबूत रही है, जहां स्पिनर वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। वैष्णवी 15 विकेट लेकर टॉप पर हैं, जबकि आयुषी ने 12 विकेट लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका महिला अंडर-19 टीम ने भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब वह भारत के खिलाफ फाइनल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम की मजबूत खिलाड़ी जेम्मा बोथा, सिमोन लौरेंस, फे काउलिंग, और कप्तान कायला रेनेके हैं।
Bhopal : 400 मकानों को खाली करने का नोटिस! | हमारा घर तोड़ा तो कहां जाएंगे..?
