IND vs SA 5th T20 Match: 5 मैचों की T-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर यानि की आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद में शाम 7 बजे से शुरु होगा। ठीक इसके आधे घंटे पहले टॉस होगा।
बता दें कि, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला सीरीज का चौथा T-20 मुकाबला कोहरे की वजह से रद्द हो गया था।
IND vs SA 5th T20 Match: आखिरी मुकाबले से बाहर हैं शुभमन
अहमदाबाद में होने वाले 5वें मैच में भारत जीती तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी अगर साउथ अफ्रीका जीती तो दोनों की बराबरी लेकिन मैच के पहले शुभमन गिल चोटिल हो गए, उनके पैर में चोट लग गई है। इस वजह से उनके खेलने पर आशंका बनी हुई है।
अगर गिल बाहर हुए तो संभावना है कि संजू सैमसन की टीम में वापसी कर सकते है, क्योकि ओपनर न होने की वजह से उन्हें चुना जा सकता है, जिससे वो अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सके।
IND vs SA 5th T20 Match: भारत और साउथ अफ्रीका हेड टू हेड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ब तक 34 T-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 20 मैचों में जीत हासिल की। वहीं साउथ अफ्रीका को 13 मैचों में जीत मिली, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।
Touchdown Ahmedabad! 👌#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/7MiFNo4JWf
— BCCI (@BCCI) December 18, 2025
इंडिया की बात करें तो यहां अब तक दोनों के बीच 15 T-20 मैच खेले गए, जिसमें से 7 में साउथ अफ्रिका वहीं 7 में भारत को जीत मिली। 1 मैच बेनतिजन रहा।
कैसा रहेगा वेदर
IND vs SA 5th T20 Match: रिपोर्ट के अनुसार, आज कोहरे की संभावना कम है, आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और तापमान 16 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। यानि मैच बिना रुकावट के खेला जा सकेगा। इस जगह ज्यादा ठंड नहीं होती।
बता दें कि, अहमदाबाद में अब तक 7 T-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके है, इनमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम 4 बार मैच जीती, जबकि बॉलिंग करने वाली टीम महज
भारत और साउथ अफ्रीका टीमों पॉसिबल प्लेइंग-XI
भारत
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल/संजू सैमसन, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा,हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका
ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, डेवॉल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्त्या, लुंगी एनगिडी और ओर्टनील बार्टमैन।
