IND vs SA ODI 1st Match: 3 मैचो की वनडे सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका और भारत बीच 30 नवंबर यानि की आज खेला जाएगा। यह JSCA स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरु हो जाएगा। इसके ठीक आधे घंटे पहले 1 बजे मैच का टॉस होगा।
Read More: Sunil Shetty Praised Jemimah: WBBL से जेमिमा ने लिया नाम वापस, वजह सुनकर सुनील शेट्टी ने की तारीफ…
मैच में रोहित विराट की वापसी
सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी। दोनों ने आखिरी बार 9 महीने पहले घरेलू मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था। अब दोनों की जोड़ी एक बार फिर घरेलू मैदान में देखने को मिलेगी। अब मैच देखना और भी दिलचस्प होगा दोनों के बल्ले आज बोलते हैं या नहीं।’

बता दें कि, दोनों ने टेस्ट मैच और t-20 मैच से संयास ले चुके है।
वनडे में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 58 मुकाबले हो चुके है, जिसमें से 27 मैचों में भारत को जीत मिली तो वहीं 30 मैचों में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी। अब भारत की नजर साउथ अफ्रीका को 3-0 से क्लीन स्वीप करके उनसे रिकॉर्ड में आगे निकलने की होगी।
सबसे ज्यादा वनडे सीरीज का खिताब किस टीम का नाम?
अगर वनडे सीरीज की बात करें तो अब दोनों ने 15 सीरीज खेली जिसमें से 8 बार इंडियन टीम ने कब्जा जमाया। तो वहीं 6 बार साउथ अफ्रीका के सीरीज खिताब हाथ आया। साल 2005 सीरीज का 1 मुकाबला ड्रा रहा। दोनों टीमे आखिरी बार 2023 आमने- सामने आई थी, जिसमें भारत को 2-1 से जीत मिली थी।
🗣️🗣️ Key will be to get into the rhythm and momentum of playing ODI cricket 🙌
Captain @klrahul on #TeamIndia’s mindset heading into the #INDvSA ODI series 🎯
Click to watch the full press conference ▶️ https://t.co/YAZHM9HdKF@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zvVvBr1U47
— BCCI (@BCCI) November 29, 2025
इंडिया में खेले गए मैच का रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों ने 24 मुकाबले खेले, जिसमें से 14 मैच भारतीय टीम के नाम है तो 10 मैच साउथ अफ्रीका के ने जीते है।
दोनों के बीच भारत में 7 सीरीज मुकाबले हुए, जिसमें से 5 में भारत को जीत मिली तो महज 1 मैच ही साउथ अफ्रीका जीत सकी। एक सीरीज ड्रॉ रही।
कहां देखे मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचो की सीरज के सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखने को मिलेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड/तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जकी, प्रनेलन सुब्रायन, केशव महाराज, डेवाल्ड ब्रेविस,ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन/टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी/नांद्रे बर्गर।
