IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की T-20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में टॉस 8:00 बजे होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा।
Contents
वर्ल्ड कप के बाद पहली बार आमने सामने
टीम इंडिया इसी साल जून में T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनी थी। फाइनल के बाद SA और भारतीय टीम पहली बार एक दूसरे से भिड़ने वाले है।
Read More: Khelo MP Youth Games: 13 दिसंबर से खेलो MP यूथ गेम्स की शुरुआत, 7 खेलों की मेजबानी करेगा भोपाल
SA के खिलाफ भारत मजबूत
IND vs SA: दोनों के बीच अब तक 27 T-20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 15 और साउथ अफ्रीका ने 11 जीता है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। पिछली बार भारत ने 2023 में टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों ने 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेली थी, जबकि 1 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों के बीच अब तक 9 T-20 सीरीज खेली गईं, जिनमें भारत ने 4 और साउथ अफ्रीका ने 2 सीरीज जीतीं। जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही।
सूर्या ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस साल टी-20 में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 14 मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें 4 फिफ्टी शामिल है। वहीं पेसर अर्शदीप सिंह लीड विकेट टेकर हैं। अर्शदीप ने 14 मुकाबलों में 28 विकेट झटके हैं।
IND vs SA: रमनदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू
कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले मैच में रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। इमर्जिंग एशिया कप 2024 में रमनदीप ने गेंद, बल्ले और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने IPL के पिछले सीजन में KKR की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन भी किया था।
IND vs SA: पॉसिबल प्लेइंग-11
India : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
साउथ अफ्रीका : ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जेराल्ड कूट्जी, ओटनेल बार्टमैन और लूथो सिपाम्ला।