IND vs SA 2024: ये होता है गेम…और ये होते है खिलाड़ी..ऐसा पूरा जगत कह रहा है। भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे T-20 में 135 रन से हरा कर 4 मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली। इस जीत के साथ भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। साथ ही इस जीत का श्रेय 2 खिलाड़ियों का जाता है।
संजू सैमसन
तिलक वर्मा
Contents
संजू ने रचा इतिहास
IND vs SA 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर संजू सैमसन ने जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स में बल्लेबाजी का महारिकॉर्ड बना डाला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे T-20 मैच में संजू ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 56 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने करियर का तीसरा T-20 शतक जड़ा, जिसके सहारे भारतीय टीम ने बोर्ड पर 283 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।
Read More: IND vs SA: भारत का धमाका, T20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर!
संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में 1 साल में तीन शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। संजू ने 5 पारियों में तीसरा शतक और इस सीरीज में दूसरा शतक लगाया। खास बात यह है कि वह सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में 0 पर आउट हो गए थे।
SA के खिलाफ आखिरी T-20 मुकाबले में संजू सैमसन के बाद तिलक वर्मा लगातार 2 टी20 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।
IND vs SA 2024: तिलक ने बॉलर्स को जमकर धोया
युवा लेफ्टी बल्लेबाज तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धोया, जो पहले T-20 इतिहास में कोई लेफ्टी बल्लेबाज नहीं कर सका। तिलक वर्मा ने जोहिनसबर्ग में भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक बनाया, और इसी के साथ ही उन्होंने एक नहीं, बल्कि कई कारनामे कर दिए।
लगातार 2 शतक जड़ने वाले पहले लेफ्टी बल्लेबाज बने तिलक
तिलक ने 41 गेंदों पर 6 चौकों और 9 छक्कों से जड़े शतक के साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 2 शतक जड़ने वाले इतिहास के पहले लेफ्टी बल्लेबाज बन गए। हमेशा याद रहेगी यह पारी!
IND vs SA 2024: अफ्रीकियों को घसीटा कम, उड़ाया ज्यादा
कुल मिलाकर 21 साल के तिलक वर्मा ने जैसा दम दिखाया, उसे उन्होंने इबारत पर साफ लिख दिया है कि टीम इंडिया को कई सालों के लिए कोहिनूर मिल गया है, जिसके बल्ले से ऐसी और भी कई पारियां देखने को मिलेंगी। तिलक ने दक्षिण अफ्रीकियों को घसीटा कम, हवा में ज्यादा मारा। उनके बल्ले से चौके से ज्यादा छक्के निकले और इस बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर 9 चौकों और 10 छक्कों से बिना आउट हुए 120 रन बनाए, और इससे टीम इंडिया 20 ओवरों में 1 विकेट पर 283 के ऐसे स्कोर पर पहुंच गई, जिसे छूना SA के लिए आसान नहीं था।