Ind vs Sa 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचो की T-20 सीरीज का आज पहला मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरु होगा, ठीक आधे घंटे पहले 6.30 बजे टॉस होगा। मैच में भारतीय टीम के स्टार प्लेयर शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की वापसी होगी।
Read More: टी-20 वर्ल्ड कप पर टीवी संकट: जियोस्टार पीछे हटा, अब किस प्लेटफॉर्म पर दिखेंगे मैच
बता दें की, साउथ अफ्रीका भारत में T-20 सीरीज का खिताब अखिरी बार 2015 में जीती। उसके बाद यहां 3 बार T-20 सीरीज खेलने आएं लेकिन जीत नहीं मिली।
दोनों टीमों के बीच T-20 इंटरनेशनल मैच रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के बीच अब तक 31 T-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए, जिसमें भारत को 18 मैच में जीत हासिल की। वहीं साउथ अफ्रीका को 12 मैचों में जीत मिली, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।
SANJU AND DUBE PLAYS CRICKET TODAY 💛🔥
LIVE ON STAR SPORTS AND JIO HOTSTAR
1ST T20 IND VS SA – 7 PM pic.twitter.com/M4c7hiV34z— Aditya_MSDian~💛 (@Aditya_msdian07) December 9, 2025
भारत में दोनों के बीच 12 T-20 मैच खेले गए, जिसमें से 6 में साउथ अफ्रिका वहीं 5 में भारत को जीत मिली। 1 मैच बेनतिजन रहा।
बता दें की 2018 के बाद से साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ कोई जीत हासिल नही कर पाई।
भारतीय स्टार प्लेयर अभिषेक
T-20 में इस साल भारत की ओर से अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहें, उन्होंने 17 मैचों में 196 से ज्याद स्ट्राइक रेट के साथ 756 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे। इस साल वो T-20 में नंबर -1 बैटर रहें।

वहीं वरुण चक्रवर्ती T-20 में नंबर 1 बॉलर शाबित हुए। उन्होंने 16 मैचों में 26 विकेट चटकाएं हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका
ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर),मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, एनरिक नॉर्त्या, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे और क्वेना मफाका।
