भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से हराकर 3 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। रांची के JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक और रोहित शर्मा तथा केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए थे।
- 332 पर ऑल आउट हुई SA
जवाब में SA की टीम 49.2 ओवर में 332 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। SA के खेमे से मैथ्यू ब्रीत्जके (72), मार्को यानसेन (70) और कॉर्बिन बॉश (67) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए जबकि हर्षित राणा ने 3 सफलताएं हासिल कीं। इसके अलावा अर्शदीप को 2 और प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला।
IND vs SA 1st Match Update: 3 मैचो की वनडे सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका और भारत बीच JSCA स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, वहीं पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए। टीम के इस टारगेट तक पहुंचाने में किंग कोहली ने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 135 रन बनाए।
Read More: Andre Russell Ipl Retirement: IPL से पहले KKR को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास!
भारतीय टीम की शानदार बल्लेबाजी
टीम से यशस्वी जायसवाल 18 रन बनाकर आउट हो गए। फिर रोहित और विराट ने पारी संभाली । इसके साथ रोहित शर्मा ने 43 गेंद में फिफ्टी पूरी की साथ ही 51 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 5 चौके, 3 छक्के शामिल हैं। विराट कोहली ने 48 गेंद में की फिफ्टी पूरी की और 120 गेंद में 135 रन बनाकर आउट हुए , जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल हैं।
Sit back and enjoy a Virat Kohli special 🍿
Relive his magnificent century in Ranchi 💯
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/JpRve4bmJh pic.twitter.com/nNj45PkKCi
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
उसके बाद ऋतुराज गायकवाड ने 8 रन, वॉशिंगटन सुंदर ने 13 रन, जडेजा 32 रन वहीं के एल राहुल ने 60 रन बनाएं, जिसमें 2 चौके, 3 छक्के शामिल है।
विराट कोहली का धमाकेदार शतक
किंग कोहली ने किंग की तरह वापसी की उन्होंने 48 गेंद में की फिफ्टी पूरी की। वही 37.4 ओवर में विराट ने 101 गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। फिर 120 गेंद में 135 रन बनाएं, जिसमें 11 चौके, 7 छक्के शामिल है।
जैसे विराट ने शतक लगाया एक फैन मैदान के अंदर आ गया। साथ ही रोहित ने जोरदार रिएक्शन दिया, जिसे देख वहां खड़े प्लेयर भी हंसने लगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका
ऐडन मार्करम (कप्तान), मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश,रायन रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, प्रनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर और ओटनिल बार्टमैन।
