Ind vs Pak U-19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को पाकिस्तान से हार मिली। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 50 ओवर में 348 रन बनाए वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 26.2 ओवरों में ही ढेर हो गई और पाकिस्तान को 191 रन से जीत हासिल की। इस दौरान खिलाड़ियों के बीच नोक-झोंक देखने को मिली।
IND vs PAK U-19 Asia Cup: वैभव को चिढ़ाया गया, मिला करारा जवाब
जब वैभव बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने 10 गेंद में 26 रन बनाए, जिसमें 1 चौका, 3 छक्का शामिल रहा। लेकिन फिर वो आउट हो गए जैसे ही वो आउट हुए उसी बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में सेंडऑफ देते नजर आए, जिसके बाद वैभव गुस्से में आ गए।
Vaibhav Suryavanshi showing their right place to Pakistan 🔥 pic.twitter.com/w7X6lAvJQj
— VIKAS (@Vikas662005) December 21, 2025
दरअसल जब वैभव आउट हुए वो वापस जा रहे थे, तभी पाकिस्तानी प्लेयर ने उनसे कुछ कहा जिससे वैभव भड़क गए और जवाबी तौर पर अपने जूते की ओर इशारा किया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
IND vs PAK U-19 Asia Cup: आयुष म्हात्रे से भी हुई बहस
म्हात्रे बल्लेबाजी करने आए तो दूसरे ही ओवर में अली रजा के हाथों आउट हो गए। ऑफ स्टंप के आसपास फल लेंथ गेंद थी, लेकिन ड्राइव लगाने के चक्कर में गेंद नीचे नहीं रख पाए और वो गेंद सीधा मिड-ऑफ की तरफ चली गई, इस गेंद को फरहान ने आसानी से कैच कर लिया आयुष आउट हो गए। म्हात्रे 2 रन बनाए।
पाकिस्तानी खिलाड़ी हर विकेट गिरने पर आक्रामक तौर पर जश्न मना रहे थे। इसी बीच अली रजा और आयुष म्हात्रे के बीच नोक-झोंक देखने को मिली।
Also Read-Diljit On IND vs PAK Match: दिलजीत दोसांझ ने भारत-पाक मैच को लेकर दिया चौकाने वाला बयान!
भारतीय बल्लेबाज लगातार लौटते रहे पवेलियन
भारत की U-19 टीम 348 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 26.2 ओवरों में महज 156 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए और टीम को बड़ी हार झेलनी पड़ी। भारत की शुरुआत आक्रामक रही थी। ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने पहले ओवर में ही अली रजा पर 3 छक्के और एक चौका लगाकर 26 रन ठोक दिए। लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 2 रन ही बना पाए। एरॉन जॉर्ज ने 16 रन ही बनाए।

भारत को झेलनी पड़ी सबसे बड़ी हार
Ind vs Pak U-19 Asia Cup: विहान मल्होत्रा , वेदांत त्रिवेदी 9, अभिज्ञान कुंडू 13, कनिष्क चौहान 9 रन बनाकर आउट हो गए। खिलन पटेल ने 19 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल थे। हेनिल पटेल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आखिर में दीपेश देवेंद्रन ने पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें और किसी बैटर का साथ नहीं मिला। अंत में किशन सिंह उनके साथ आए और दोनों ने जैसे तैसे रन जोड़ने शुरू किए, लेकिन अली रजा ने दीपेश को कैच आउट करा पाकिस्तान की झोली में जीत डाल दी।
