IND vs PAK ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान से सामना करेगी। यह मैंच 23 फरवरी यानी की आज 2.30 बजे शुरु होगा और दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। जब भी भारत का मुकाबला पकिस्तान से होता है, स्टेडियम में भीड़ की तदाद सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। और इस मैच को देखने के लिए सभी में बेहद उत्साह देखने को मिलता है। वहीं भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, विकेट कीपर ऋषभ पंत की तबियत खराब होने की वजह से कायस लगाए जा रहें है कि वो ये मैच नहीं खेल पाएंगे।
आपको बता दें भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगी। हालांकि पकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, सुरक्षा चिंताओं के कारण भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसके साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
ऋषभ पंत का मैच खेलना हुआ मुश्किल
22 फरवरी की शाम प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे शुभमन गिल ने बताया कि टीम में शामिल विकेट कीपर बल्लेबाज वायरल बुखार होने के कारण अभ्यास के लिए नहीं आ सके। कायस लगाए जा रहे हैं कि शायद वो ये मैच न खेल पाए हालंकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई हैं।

दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में हेड टू हेड
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 बार आमना-सामना हुआ। आईसीसी के इस इवेंट में भी पाकिस्तान टीम का दबदबा कायम रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने 3 बार जीत हासिल की। वहीं भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2 मुकाबलों में ही शिकस्त दे पाई है। आखिरी बार यह टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भिड़ी थीं। जहां पाकिस्तान ने इस मैच को 180 रन से जीता था,और भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2004: पाकिस्तान 3 विकेट से जीता
- चैंपियंस ट्रॉफी 2009: पाकिस्तान 54 रन से जीता
- चैंपियंस ट्रॉफी 2013: भारत 8 विकेट से जीता
- चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत 124 रन से जीता
- चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान 180 रन से जीता
वनडे में किस टीम का पलडा रहा भारी…
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे में अब तक 135 मैच खेले गए, इनमें से पकिस्तान ने 75 मैंचो में कब्जा जामाया। वहीं भारत ने 57 मैचों में जीत हासिल की। जबकि 5 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है।

यदि, पिछले 25 वर्षों के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच 57 बार टक्कर हुई। इस दौरान भारतीय टीम का दबादबा दिखा, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने आकड़े मे सुधार किेए। भारत ने 30 और पाकितास्तान ने 26 मैच अपने नाम किए। साथ ही 1 मैच का नतीजा नहीं निकला।
दोनों टीमों का दुबई में पिछला रिकॉर्ड..
आइए जानते हैं कि इस मैदान पर किस टीम के आंकड़े शानदार हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिमय में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 2 वनडे मैच खेले गए हैं। एशिया कप 2018 के दोनों ही मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है।

ऐसे में दुबई में भारतीय टीम मजबूती साफ दिख रही है। इस मैदान पर भारतीय टीम कोई वनडे मैच नहीं हारी है। दुबई स्टेडियम में भारत ने 7 वनडे खेले हैं और 6 में विजय प्राप्त की है। 1 मुकाबला टाई रहा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल
हार्दिक पंड्या
अक्षर पटेल,
रवींद्र जडेजा
मोहम्मद शमी
हर्षित राणा
वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव।
पाकिस्तान
मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर)
इमाम उल हक
उस्मान खान
बाबर आजम
सलमान आगा
तय्यब ताहिर/कामरान गुलाम
खुशदिल शाह
नसीम शाह
शाहीन शाह अफरीदी
हारिस रऊफ
अबरार अहमद।
