IND vs NZ U19 WC 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर लगातर तीसरी जीत हासिल की। यह मैच 24 जनवरी शनिवार के दिन खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर इंडिया ने गेंदबाजी चुनी। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 36.2 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बारिश की वजह से संशोधित टारगेट 130 रन दिया गया, जिसे भारत ने 13.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।
बारिश की वजह से 37 ओवर का हुआ मैच
पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में 135 रन बनाए, जिससे भारत को 136 रन का टारगेट मिला, जिसे रिवाइज्ड करके 130 रन कर दिया गया। क्योंकि, बारिश की वजह से मैच काफी देर से शुरू हुआ। फिर बीच में रोकना भी पड़ा था।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड से कैलम सैमसन ने नाबाद 37 और सेल्विन संजय ने 28 रन की पारियां खेलीं। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। इनके अलावपा पूरी टीम धीरे -धीरे बिखर गई। और 36.2 ओवर में 135 रन बनाकर सिमट गई।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी
टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने 27 बॉल पर 53 रन बनाए। उनकी पारी में 2 चौके, 6 छक्के शामिल रहे। इनके अलावा, वैभव सूर्यवंशी ने 23 बॉल पर 40 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के लगाए। दोनों के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई।

न्यूजीलैंड की ओर से आरएस अंबरीश ने 4 विकेट वहीं हेनिल पटेल ने 3 विकेट चटकाएं।

वैभव ने तोड़ा सरफराज का रिकॉर्ड
अंडर-19 में वैभव सूर्यवंशी ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में सरफराज खान को पीछे छोड़ दिया है। और वो टॉपर्स की लिस्ट में 1087 रन बनाकर 6वें नंबर पर पहुंच गए, जबकि सरफराज के नाम 1080 रन हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, खिलन पटेल।
न्यूजीलैंड
टॉम जोन्स (कप्तान), आर्यन मान, ह्यूगो बोग, मार्को विलियम एल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, स्नेहित रेड्डी, जसकरन संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क।
