IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है। मुकाबले में तीसरे दिन (18 अक्टूबर) का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन इंडियन टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 231 रन बनाए।
न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे भारत
स्टम्प के समय तक सरफराज खान 70 रन नाबाद लौटे। भारतीय टीम न्यूजीलैंड से अब भी 125 रन पीछे है और टीम के अभी सात विकेट बाकी हैं। तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर विराट कोहली आउट हो गए, उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया। विराट ने 70 रन बनाए।
IND vs NZ: स्कोर
कोहली 70
रोहित शर्मा 52
यशस्वी जायसवाल 35
46 रन पर ऑलआउट हुई थी Indian Team
IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 402 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 356 रन की बढ़त हासिल की। 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट कर दिया था। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका था।
