IND vs NZ ODI Match 2026:इंदौर के हाल का स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने इंडिया को 41 रनों से मार दी। यह जीत न्यूजीलैंड की इंडिया में पहली वनडे जीत है। वहीं टीम इंडिया की होलकर स्टेडियम में पहली हार।
विराट कोहली ने 108 गेंद पर 124 रनों की शतकीय की पारी खेली। वहीं हर्षित राणा 52 रन बनाकर आउट हो गए।
न्यूजीलैंड ने भारत को 338 रन का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया काफी मुश्किल में है। कप्तान शुभमन गिल 23 और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं केएल राहुल 1, श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली और नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार अर्धशतक जड़ा। नीतीश 57 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट का शतक
विराट कोहली ने तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा। विराॉ ने 91 गेंदों पर 100 रन बनाए। इसमें 2 छक्के 8 चौके शामिल है। विराट ने 54वां वनडे शतक लगाया, और इंटरनेशनल मेचों में ये किंग की ये 85वीं सेंचुरी है।कोहली टेस्ट में 30 और टी-20 में एक शतक लगा चुके हैं। हर्षित राणा भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे है।
CENTURY!
A sensational 54th ODI 💯 from @imVkohli 🫡🫡
He is keeping India’s hopes alive in this chase.#TeamIndia #INDvNZ #3rdODI @IDFCfirstbank pic.twitter.com/LJkhKSpsVR
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
यह मैच 18 जनवरी यानी की आज ODI का आखिरी मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी । वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 337 रन बनाए।
मिचेल और फिलिप्स ने ठोका शानदार शतक
टीम के ओपनर डेवान कॉन्वे 5 रन और हेनरी 0 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 58 रन पर तीसरा विकेट भी गिर गया यंग 41 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने टीम कमान संभाली दोनों ने साथ में 219 रन की साझेदारी की। वहीं डेरिल मिचेल ने 131 गेंद में 137 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहें और ग्लेन फिलिप्स ने 88 गेंद में 106 रन बनाएं, जिसमें 9 चौके, 3 छक्के शामिल है। माइकल ब्रेसवेल ने 28 रन बनाए उसके बाद धीरे – धीरे प्लेयर आउट होते गए फिर टीम ने 337 रन का स्कोर खड़ा किया।
🚨 FROM 5/2 TO 337/8 🚨
New Zealand flip the script in style.
Early damage done, then total domination.• Daryl Mitchell 137 💯
• Glenn Phillips 106 💯
• 200+ run stand that changed everythingNow it’s a series-deciding chase for Team India. 🎯🔥 pic.twitter.com/4MivTZdyFE
— CricBharat (@DilPrabhat88) January 18, 2026
वहीं भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को1-1 विकेट मिला।
RO-KO की जोड़ी इस मैच के बाद गायब
टीम इंडिया के दिग्गज प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली आज का मैच खेलने के बाद लंबे समय तक मैदान में नहीं नजर आएंगे।
दरअसल, दोनों प्लेयर ने टेस्ट मैच और T-20 मैच से संयास ले चुके है, इसलिए अब वो IPL 2026 और जुलाई में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ ODI मैच में नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड और भारत का दोनों टीमों का हेड टू हेड
भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के बीच अब तक 122 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 63 मैच में भारत को जीत मिली वहीं 51मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे। वहीं एक मैच टाई रहा।
वहीं दोनों टीमों के बीच भारत में 42 वनडे मैच खेले गएं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 9 मैच में जीत दर्ज की। वहीं 32 मैच में इंडिया टीम को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहें।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैक फॉल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जैडन लेनोक्स।
