IND vs NZ ODI Match 2026: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी यानी की आज ODI का आखिरी मैच खेला जाएगा। यह मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इसके ठीक आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा।
बता दें कि, पहले ODI मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया। इसी के साथ दोनों की 1-1 की बराबरी। अब आज देखना होगा किसके हिस्से आता है खिताब..?
RO-KO की जोड़ी इस मैच के बाद गायब
टीम इंडिया के दिग्गज प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली आज का मैच खेलने के बाद लंबे समय तक मैदान में नहीं नजर आएंगे।
दरअसल, दोनों प्लेयर ने टेस्ट मैच और T-20 मैच से संयास ले चुके है, इसलिए अब वो IPL 2026 और जुलाई में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ ODI मैच में नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड और भारत का दोनों टीमों का हेड टू हेड
भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के बीच अब तक 122 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 63 मैच में भारत को जीत मिली वहीं 51मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे। वहीं एक मैच टाई रहा।
वहीं दोनों टीमों के बीच भारत में 42 वनडे मैच खेले गएं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 9 मैच में जीत दर्ज की। वहीं 32 मैच में इंडिया टीम को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहें।
गिल इंदौर वॉटर प्यूरीफिकेशन मशीन लेकर पहुंचे
भारतीय प्लेयर इंदौर पहुंच चुके हैं, ऐसे में मैच से पहले कप्तान शुभमन गिल करीब 3 लाख रुपए की वॉटर प्यूरीफिकेशन मशीन लेकर पहुंचे हैं, जिसे उन्होंने होटल में अपने कमरे में ही रखवाया है।
दरअसल, हाल हि में दूषित पानी की वजह से इंदौर में करीब 24 लोगों की जान जा चुकी है।
मैच के पहले King Kohli ने किए महाकाल के दर्शन!
भारत-न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले जाने वाले मैच से पहले भारतीय टीम के दिग्गज प्लेयर विराट कोहली और कुलदीप यादव उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे वहां महाकाल बाबा के दर्शन किए। दोनों ने त्रिपुंड (तिलक) लगवाया। इसके बाद दोनों प्लेयर भस्म आरती में भी शामिल हुए। लगभग 2 घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर आरती देखी भगवान का जॉप करते नजर आएं।


Virat kuldeep Visit Ujjain: केएल राहुल भी पहुंचे थे उज्जैन
विराट कोहली और कुलदीप यादव से पहले केएल राहुल उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर महाकाल बाबा के दर्शन किए। भगवान का अभिषेक भी किया और भस्म आरती में भी शामिल हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भारतीय टीम के हेड कोच ने किए मां बगलामुखी के दर्शन
शुक्रवार के दिन हेड कोच गौतम गंभीर ने आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया। वहां वो हवन-अनुष्ठान में शामिल हुए और वैदिक मंत्रोच्चार भी किया।

अनुष्ठान के बाद कुछ समय माता के दरबार में ही बिताया। इसके पहले वो महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे।

कहां देख सकते हैं मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के होने वाले मुकाबले टीवी में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकेंगे। इसके अलावा आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी/आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैक फॉल्क्स, काइल जैमिसन, माइकल रे, अदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क।
