IND vs NZ ODI 1st Match 2026: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ODI का पहला मैच होगा। यह मैच वरोदरा के कोटांबी स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इसके ठीक आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा।
RO-KO तोड़ सकते हैं कई रिकॉर्ड
आज विराट कोहली तोड़ा सकते हैं रिकॉर्ड, 28 हजार इंटरनेशनल रन बनाकर विश्व के दूसरे नंबर के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बना सकते है, अभी तक उनके नाम 27975 इंटरनेशनल रन हैं। वहीं रोहित 2 छक्का लगाकर ओपनिंग करते हुए 329 छक्के पूरा कर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते है, क्रिस गेल ने बतौर ओपनर 328 छक्के लगाए है। रोहित ने अब तक ओपनर के तौर पर 327 छक्के लगा चुके है। तो आज देखना होगा कि RO-KO की जोड़ी रिकॉर्ड बना पाती है या नहीं?
All set. All focused. 🇮🇳💙#MenInBlue are all geared up for the India vs New Zealand Men’s ODI clash! ⚔️🔥#INDvNZ 1st ODI | 11th Jan, 12:30 PM
Credits: #BarodaCricketAssociation #IndianCricketTeam pic.twitter.com/VeJTpMa1U7
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 11, 2026
न्यूजीलैंड और भारत का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के बीच अब तक 120 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 62 मैच में भारत को जीत मिली वहीं 50 मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे। वहीं एक मैच टाई रहा।
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 11, 2026
बता दें, दोनों टीमों के बीच भारत में 40 वनडे मैच खेले गएं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 8 मैच में जीत दर्ज की। वहीं 31 मैच में इंडिया टीम को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहें।
कहां देख सकते हैं मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और T-20 सीरीज के होने वाले मुकाबले टीवी में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकेंगे। इसके अलावा आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैडन लेनोक्स, जैक फॉल्क्स, काइल जैमीसन, माइकल रे।
