IND vs NZ CT 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल का महा मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। पिछले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी थी, फैंस को उम्मीद है, कि इस बार भी भारत की ही जीत होगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी भारत न्यूजीलैंड को हराकर अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतर पाती हैं या नहीं..
Read More: Rohit Sharma Retirement: क्या रोहित शर्मा का रिटायरमेंट कंफर्म?
न्यूजीलैंड में बदलाव चोट के कारण मेट हेनरी नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नॉथन स्मिथ को मौका दिया गया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
IND vs NZ CT 2025 Final: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी..
विल यंग और रचिन रवींद्र पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे, जिसमें विल यंग ने 23 गेंद में 15 रन, और रचिन 29 गेंद में 37 रन, केन विलियम्सन ने 14 गेंद में 11रन, टॉम लैथम 30 गेंद में 14 रन, ग्लेन फिलिप्स ने 34 गेंद में 52 रन, मिचेल सैंटनर 10 गेंद में 8 रन, नाथन स्मिथ रन नहीं बना सके। डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाकर अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं माइकल ब्रेसवेल 40 गेंद में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नॉटआउट रहें।

इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और मो. शमी को 1-1 विकेट मिला।
विराट का डांस..
न्यूजीलैंड की बैटिंग के दौरान विराट कोहली डांस करते नजर आएं। हर मैच में उनके कई फनी एक्सप्रेशन देखने को मिलते हैं। वो मैच खेलते समय काफी चिल और इंज्वाय करते नजर आते हैं। देखे उनका शानदार वीडियों…
View this post on Instagram
रचिन को 2 ओवर में 3 बार आउट होने से बचे..
शमी से कैच ड्रॉप हुआ 7वें ओवर में रचिन रवींद्र को जीवनदान मिला। बॉल शमी की उंगली में लगी। ऐसे में फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। यहां रचिन 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। रिव्यू लेकर बचे रचिन 8वें ओवर में रचिन रवींद्र रिव्यू लेने की वजह से बच गए। वरुण के ओवर की पहली बॉल पर रचिन ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन मिस कर गए। बॉल विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई। राहुल ने अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दिया। रचिन ने तुरंत रिव्यू लिया और DRS में पता चला की बॉल रचिन के बल्ले पर नहीं लगी थी।

श्रेयस अय्यर ने 8वें ओवर में 29 रनों पर रचिन का कैच छोड़ा। उन्होंने कैच लेने के लिए डीप मिडविकेट पर दौड़कर स्लाइड किया पर कैच ड्रॉप हो गया। आखिर में 11वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने अपनी पहली बॉल पर रचिन रवींद्र को बोल्ड कर दिया। रचिन 29 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs NZ Champions Trophy 2025: ओवरऑल वनडे में भारत का पलड़ा भारी..
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 119 वनडे मुकाबले खेले गए,जिसमें भारत ने 61 मैचों में जीत हासिल की। वहीं न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले जीते हैं। 7 मैच बेनतिजन रहें। और एक मैच टाई हो गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत आखिरी 6 वनडे लगातार जीता है।यह आंकड़े दर्शाते हैं कि भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ दबदबा रहा है, और दोनों टीमों के बीच मुकाबले हमेशा ही रोमांचक होते हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान),
शुभमन गिल,
विराट कोहली,
श्रेयस अय्यर,
केएल राहुल,
हार्दिक पंड्या,
अक्षर पटेल,
रवींद्र जडेजा,
कुलदीप यादव,
मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड
मिचेल सैंटनर (कप्तान),
विल यंग,
रचिन रवींद्र,
केन विलियम्सन,
डेरिल मिचेल,
टॉम लैथम (विकेट कीपर),
ग्लेन फिलिप्स,
माइकल ब्रेसवेल,
नॉथन स्मिथ,
काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।

