
IND vs NZ Champion Trophy Match Result
IND vs NZ CT 2025 Final Result: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की, यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। वहीं जबाव में इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। जडे़जा का शानदार शॉट और रोहित की बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Read More: IML 2025: छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20
IND vs NZ CT 2025 Final Result: भारतीय टीम की बल्लेबाजी..
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 11वें ओवर में फिफ्टी पूरी कर ली थी। लेकिन शतक पूरा नहीं कर सके वो 83 गेंद में 73 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन 50 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर 62 गेंद में 48 रन, अक्षर पटेल 40 गेंद में 29 रन, हार्दिक 18 गेंद में 18 रन, वहीं रवींद्र जड़ेजा 6 गेंद में 9 रन और केएल राहुल 33 गेंद में 34 रन बनाकर नबाद रहें।
विराट का डांस..
न्यूजीलैंड की बैटिंग के दौरान विराट कोहली डांस करते नजर आएं। हर मैच में उनके कई फनी एक्सप्रेशन देखने को मिलते हैं। वो मैच खेलते समय काफी चिल और इंज्वाय करते नजर आते हैं। देखे उनका शानदार वीडियों…
IND vs NZ CT 2025 Final Result: रोहित ने फिफ्टी पूरा किया..
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 11वें ओवर में फिफ्टी पूरी कर ली थी। उन्होंने मिचेल सैंटनर की पहली बॉल पर एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया। रोहित का ICC टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक लगाया। 17वें ओवर में गिल के 27 ओर रोहित ने 68 रन बनाकर 100 रन की पार्टनरशिप की। और रोहित 83 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
उनके आउट होते ही उनकी वाईफ ने माथा पकड़ लिया था।
IND vs NZ CT 2025 Final Result: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी..
विल यंग और रचिन रवींद्र पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे, जिसमें विल यंग ने 23 गेंद में 15 रन, और रचिन 29 गेंद में 37 रन, केन विलियम्सन ने 14 गेंद में 11रन, टॉम लैथम 30 गेंद में 14 रन, ग्लेन फिलिप्स ने 34 गेंद में 52 रन, मिचेल सैंटनर 10 गेंद में 8 रन, नाथन स्मिथ रन नहीं बना सके। डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाकर अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं माइकल ब्रेसवेल 40 गेंद में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नॉटआउट रहें।
इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और मो. शमी को 1-1 विकेट मिला।
रचिन को 2 ओवर में 3 बार आउट होने से बचे..
शमी से कैच ड्रॉप हुआ 7वें ओवर में रचिन रवींद्र को जीवनदान मिला। बॉल शमी की उंगली में लगी। ऐसे में फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। यहां रचिन 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। रिव्यू लेकर बचे रचिन 8वें ओवर में रचिन रवींद्र रिव्यू लेने की वजह से बच गए। वरुण के ओवर की पहली बॉल पर रचिन ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन मिस कर गए। बॉल विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई। राहुल ने अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दिया। रचिन ने तुरंत रिव्यू लिया और DRS में पता चला की बॉल रचिन के बल्ले पर नहीं लगी थी।
श्रेयस अय्यर ने 8वें ओवर में 29 रनों पर रचिन का कैच छोड़ा। उन्होंने कैच लेने के लिए डीप मिडविकेट पर दौड़कर स्लाइड किया पर कैच ड्रॉप हो गया। आखिर में 11वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने अपनी पहली बॉल पर रचिन रवींद्र को बोल्ड कर दिया। रचिन 29 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हुए।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान),
शुभमन गिल,
विराट कोहली,
श्रेयस अय्यर,
केएल राहुल,
हार्दिक पंड्या,
अक्षर पटेल,
रवींद्र जडेजा,
कुलदीप यादव,
मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड
मिचेल सैंटनर (कप्तान),
विल यंग,
रचिन रवींद्र,
केन विलियम्सन,
डेरिल मिचेल,
टॉम लैथम (विकेट कीपर),
ग्लेन फिलिप्स,
माइकल ब्रेसवेल,
नॉथन स्मिथ,
काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।