कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर का फैसला
भारतीय टीम 1 नंवबर को मुंबई के वानखेड़े खेलेगी. इस बीच व्हाइट वॉश के मुहाने पर खड़ी टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दे दिया गया है.
जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट से बाहर रखने का फैसला कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर समेत पूरी टीम मैनेजमेंट का था. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम 10 नंवबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है. इससे पहले रोहित और गंभीर उन्हें पूरा आराम देना चाहते हैं।
जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के साथ उतरी थी. मुंबई में भी पुणे जैसी पिच की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में यहां भी भारतीय टीम बुमराह के नहीं होने पर उनकी जगह मोहम्मद सिराज को दे सकती हैं.
