IND vs NZ: भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में IND और NZ आमने सामने है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 249 रन बनाए। इंडियन टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन ही बना सकी।
भारतीय टीम की ओर से श्रेयस ने 98 बॉल पर 79 रन की पारी खेली। इस पारी केवल में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
Read More: IND vs NZ Virat out Anushka reaction: ग्लेन फिलिप्स ने लपका कोहली का कैच, अनुष्का ने पकड़ लिया माथा
50 से चुके हार्दिक-अक्षर
वहीं अक्षर पटेल ने 42 और हार्दिक पंड्या ने 45 रन बनाए, दोनों ही खिलाड़ी फिफ्टी बनाने से चूक गए। न्यूजीलैंड की ओर मैट हेनरी ने 5 विकेट झटके।
बता दे कि, दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। जीतने वाली टीम टेबल पर टॉपर रहते हुए ग्रुप स्टेज खत्म करेगी और सेमीफाइनल में Australia से भिड़ेगी। वहीं हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबला करेगी।
IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IND : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
NZ : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।
