IND vs ENG 4rth Test Match: एंडरसन – तेंदुलकर ट्रॉफई के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैनचेस्टर में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। तीसरे दिन खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 7 विकेट पर 544 रन का खड़ा किया, जिसके चलते टीम ने 186 रन की बढ़त बना ली। चौथे दिन दूसरे पारी का मैच 3.30 बजे से शुरु होगा।
Read More: IND vs ENG Match Rishabh Injured: मैच के दौरान पंत हुए इंजर्ड, BCCI ने दी पंत की हेल्थ अपडेट!
रुट का शतक, पोप – स्टोक्स की शानदार पारियां…
तीसरे दिन इंग्लैंड ने कल के स्कोर 225/2 से आगे खेलना शुरु किया। जो रुट और ओली पोप ने मिलकर भारत को पहले सेशन में कोई विकेट नहीं दिया।
ओली पोप 71 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने रुट के साथ 144 रन की साझेदारी की, इसके बाद जो रुट ने अपना 38वां टेस्ट शतक पूरा किया और 150 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान बेन स्टोक्स ने फिफ्टी पूरी की। वह क्रैम्प के कारण 66 रन पर रिटायर हर्ट हुए और फिर वापसी कर 77 रन पर नाबाद हैं।
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और वाशिगंटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके।

भारत की पहली पारी 358 पर सिमटी….
भारतीय टीम ने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे दिन 264/4 से आगे खेलना शुरु किया, लेकिन टीम ने जल्दी – जल्दी विकेट गंवाए और 358 रन पर ऑलआउट हो गई। ऋषभ पंत चोटिल होते हुए भी अपनी फिफ्टी पूरी की और 54 रन बनाए और शार्दूल ठाकुर ने 41, वाशिंगटन सुंदर ने 27 रन और जडेजा ने 20 रन जोड़े।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट झटके, जबकि जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड की शानदार शुरुआत…
ओपनर बेन डकेट ने 94 रन और जैक क्रॉली 84 ने पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी कर टीम ने शानदार शुरुआत दी।
पहले दिन ऋषभ हुए थे चोटिल…
पहले दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 264 रन बनाए, लेकिन इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अचानक चोटिल हो गए, जिससे टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा।
पंत को रिवर्स स्वीप पड़ी भारी…
रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पंत को 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर दाहिने पैर में चोट लग गई, जिससे ऋषभ के पैर से खून निकलने लगा और उसके बाद चलना तो दूर उनसे खड़े होते भी नहीं बन रहा था। उन्हें स्ट्रेचर वैन से मैदान के बाहर ले जाया गया। पंत ने 48 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। वह रिटायर्ड हर्ट हो गए।

“अब वह शॉट नहीं खेलेगा!” – रिंकी पोंटिंग
पंत की चोट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक इंटरव्यू में बताया कि-
“वो मुश्किल से अपना पैर ज़मीन पर रख पा रहा था। सूजन देखकर मुझे मेटाटार्सल चोट की आशंका है। ये नाज़ुक हड्डियां होती हैं और इनमें वजन नहीं डाला जा सकता। मुझे लगता है पंत की चोट गंभीर है। उम्मीद है कि वो दोबारा मैदान में उतरे, लेकिन फिर कभी रिवर्स स्वीप न खेले। अगर वो नहीं लौटा, तो भारत को सीरीज तक गंवानी पड़ सकती है।”

Watch Now- #bhopal नयी पीढ़ी में स्किल्स का जुनून #youthvoice
