IND vs ENG 3rd Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 10 जुलाई यानि की आज खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है।
जोफ्रा आर्चर की 4 साल बाद टेस्ट में धमाकेदार वापसी…
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2021 में खेला था। उनकी मौजूदगी इंग्लैंड की गेंदबाजी को धार देगी और भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती बढ़ाएगी।
आपको बता दें कि, सीरीज में अब तक 11 विकेट लेकर टॉप पर रहे जोश टंग तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिए गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मौका दिया गया है।
भारत में बुमराह की वापसी से मजबूत हुई भारतीय गेंदबाजी….
दूसरे टेस्ट में आराम करने के बाद जसप्रीत बुमराह अब तीसरे टेस्ट के लिए टीम में लौट रहे हैं। उनके अलावा आकाश दीप, जिन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट झटके थे, भी एक बार फिर कमाल दिखाने को तैयार हैं।
The world’s No.1 Test bowler is back at the @HomeOfCricket, and mind you, he knows his stats really well 😀#TeamIndia #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/j7ToBp4bUW
— BCCI (@BCCI) July 9, 2025
हेड टू हेड रिकॉर्ड…
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना सफर साल 1932 में शुरू किया था। तब से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 138 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 52 टेस्ट जीते, जबकि भारत को 36 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 50 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।
Predictions on for IND vs ENG
3rd Test pic.twitter.com/FVPEbbtcCG— Ghost (@ghost_IN07) July 10, 2025
अगर सिर्फ इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले गए मैचों की बात करें, तो भारत ने अब तक 69 टेस्ट यहां खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 9 में जीत मिली, जबकि 37 मुकाबले हारने पड़े। इस दौरान 22 टेस्ट ड्रॉ भी रहे। इन आंकड़ों से साफ है कि इंग्लैंड में भारत का सफर आसान नहीं रहा, हालांकि हाल के वर्षों में प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है।
लॉर्ड्स स्टेडियम में रिकॉर्ड…
इंग्लैंड के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है। इस ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक 19 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 3 में जीत हासिल की, जबकि 12 टेस्ट में हार झेलनी पड़ी। बाकी 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
लॉर्ड्स में भारत को पहली जीत साल 1986 में कपिल देव की कप्तानी में मिली थी। इसके बाद 2014 में एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने दूसरी जीत दर्ज की। तीसरी जीत 2021 में विराट कोहली के नेतृत्व में आई।
अब शुभमन गिल के पास सुनहरा मौका है कि वह लॉर्ड्स में भारत को चौथी जीत दिलाकर इतिहास रचने वाले चौथे भारतीय कप्तान बनें। यह मुकाबला न केवल उनके करियर के लिए, बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए भी बेहद खास हो सकता है।
सीरीज के टॉप स्कोरर शुभमन गिल…
शुभमन गिल ने पिछले टेस्ट में 269 और 161 रनों की दो शानदार पारियां खेलीं और पहले टेस्ट में भी शतक लगाया था। वे फिलहाल सीरीज में और भारतीय टीम दोनों के टॉप स्कोरर हैं। कप्तान के रूप में यह टेस्ट उनके लिए बड़ा अवसर है।
A 𝘚𝘩𝘶𝘣lime innings from the 𝘮𝘢𝘯 of the moment! 🌟
Congratulations, @ShubmanGill, on powering India to a brilliant Test victory! 🇮🇳@RishabhPant17, @klrahul, and @imjadeja batted very well, especially in the 2nd innings.India’s approach was to take England out of this… pic.twitter.com/4REiYoY9uf
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 6, 2025
जैमी स्मिथ और हैरी ब्रूक धमाकेदार फॉर्म में…
जैमी स्मिथ अब तक 356 रन बना चुके हैं और दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में 184 रन की नाबाद पारी खेली थी। हैरी ब्रूक ने 2 टेस्ट में 280 रन बनाए हैं और मिडिल ऑर्डर को मजबूती दी है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत की पॉसिबल प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर/साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर/नितीश रेड्डी, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की पॉसिबल प्लेइंग XI
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।
