Shreyas Playing Opportunity IND vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे में श्रेयस अय्यर ने अपनी मैच-विनिंग फिफ्टी से टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।लेकिन उन्होंने बाद में ब्रॉडकास्टर्स के साथ इंटरव्यू में बताया कि वह यह मैच नहीं खेलने वाले थे। आगे कहा कि ‘जैसे ही मुझे रात में पता चला कि मैं खेलने वाला हूं, मैं तुरंत सोने चले गया।’
पहले विराट कोहली घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को वनडे डेब्यू का मौका मिला। हालांकि, श्रेयस ने यह भी स्पष्ट किया कि कोहली और यशस्वी दोनों को ही पहले से वनडे में खेलने वाले थे। और श्रेयस बेंच पर बैठने वाले थे। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें रात में फोन कर बताया कि विराट के घुटने में सूजन के कारण वो नहीं खेल पाएंगे। इस तरह उन्हें यह मैच खेलने का मौका मिला।
Shreyas Playing Opportunity IND vs ENG 1st ODI: श्रेयस बताई मजेदार बात..
श्रेयस ने कहा, ‘मेरे आज खेलने के पीछे फनी कहानी है। मैं पिछली रात को मूवी देख रहा था, मुझे बता दिया गया था कि मैं बाहर बैठने वाला हूं। इसलिए मैं रात भर मूवी देखने वाला था, तभी मुझे कप्तान का कॉल आ गया। उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिल सकता है, क्योंकि विराट के घुटने में सूजन है। इतना सुनते ही मैं अपने रूम पहुंचा और सीधे सो गया।’

यशस्वी का डेब्यू और शुभमन की नयी पोजीशन
यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू मैच में ओपनिंग की, जिससे शुभमन गिल को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करनी पड़ी। यशस्वी इस मैच में 15 रन ही बना सके, जबकि शुभमन ने 87 रन की शानदार पारी खेली। अगर विराट कोहली खेलते, तो शुभमन को नंबर-4 पर भी उतरना पड़ सकता था।
