विराट कोहली चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन शाकिब अल हसन को स्लेज करते हुए दिखे. शाकिब उन्हें लगातार यॉर्कर गेंद फेंक रहे थे. इसलिए जब उनका ओवर खत्म हुआ तो विराट ने उनसे कहा कि ‘मालिंगा बना हुआ है, यॉर्कर पे यॉर्कर दे रहा है.’ ये सुनकर शाकिब चौंक गए, फिर उन्होंने कुछ जवाब दिया हैं लेकिन स्टंप माइक में उनकी आवाज साफ कैद नहीं हो पाई. इसलिए पता नहीं चला कि उन्होंने विराट से पलटकर क्या कहा.
