
ind vs ban test live: भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ 2 टेस्ट की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है. ये बांग्लादेश पर भारत की 13वीं जीत है। चेन्नई टेस्ट भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में अश्विन सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।
भारत का दबदबा
इस टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा था। उसका वो फैसला रंग भी लाता दिखा जब सिर्फ 34 रन पर रोहित, गिल और विराट का विकेट उसे मिल गया। लेकिन इसके बाद भारत की पारी को पंत और यशस्वी ने संभाला, जिसे और अधिक मजबूती देने का काम अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने बल्ले से किए अपने कमाल की बदौलत किया। पहली पारी में अश्विन ने 113 रन बनाए जबकि जडेजा 86 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 70 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज हसन महमूद रहे, जिन्होंने 5 विकेट लिए।
Read More- विराट ने मैच के दौरान शाकिब को दिया तीखा जवाब
भारत की शानदार जीत
भारत के 376 रन के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 149 रन पर ही सिमट गई. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में गेंद से 4 विकेट लिए। जबकि आकाशदीप, जडेजा और सिराज को 2-2 विकेट मिले. भारत को पहली पारी 227 रन की बढ़त मिली। इस टेस्ट के हीरो एक नहीं बल्कि कुछ खिलाड़ी थे। अश्विन पहली पारी में शतक के साथ में दूसरी पारी में 6 विकेट भी लिए। इनके अलावा शुभमण गिल और पंत जिन्होंने दूसरी पारी में शतक लगाया। साथ ही जडेजा ने भी अपने प्रदर्शन से कमाल कर दिया।