IND vs BAN ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 20 फरवरी यानी की आज इंडिया और बंग्लादेश के बीच खेला जाएगा। पकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, हालांकि सुरक्षा चिंताओं के कारण भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बल्कि भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला गया। जो काफी रोमांच से भरा रहा।
आपको बता दें कि भारत को ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसके साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
पिछले 5 मैचों में किसका पलड़ा भारी?
भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले 5 वनडे मैच का रिकॉर्ड देखा जाए तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड थोड़ा खराब रहा है। पिछले 5 मैचों में बांग्लादेश ने जहां 3 मैच जीते हैं, वहीं टीम इंडिया के हिस्से 2 जीत आई हैं। आखिरी बार बांग्लादेश और भारत की टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भिड़ी थीं। उस वक्त टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। विराट कोहली उस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने थे, जिन्होंने सेंचुरी लगाई थी।

वहीं पहले टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में हुआ था। वहां भारतीय टीम को बांग्लादेश ने 6 रन से हराया था। वहीं इससे पहले 2022 में टीम इंडिया ने एक मैच में बांग्लादेश को 227 रन से हराया था। ये वही मैच है, जब ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट में अपनी डबल सेंचुरी बनाई थी।
जानिए मैच का समय, देखने का प्लेटफार्म, लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और बांग्लादेश का मैच 20 फरवरी को दुबई में 2.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं 2 बजे टॉस होगा। और आप टीवी पर लाइव प्रसारण यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते है और यह 9 भाषाओं में देखा जा सकेगा। OTT प्लेटफार्म की बात करे तो यह मैच जियो हॉटस्टार (JioHotstar) ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे आईसीसी के ऑफीशियल वेबसाइट और ऑल इंडिया रेडियो पर भी सुन सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल
हार्दिक पंड्या
अक्षर पटेल,
रवींद्र जडेजा
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा
वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव।
बांग्लादेश
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान)
सौम्य सरकार
तंजीद हसन
तौहीद हृदय/जाकिर अली अनिक
मुशफिकुर रहीम
महमूदुल्लाह
मेहदी हसन मिराज
तास्किन अहमद
मुस्ताफिजुर रहमान
नासुम अहमद
तंजीम हसन साकिब/नाहिद राणा।

