कानपुर के ग्रीन पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अभी टीम इंडिया फील्डिंग कर रही है. जहां फैंस भारतीय टीम की बैटिंग का इंतजार कर रहे हैं, वहां कप्तान रोहित शर्मा ने एक जबरदस्त कैच लपककर मानिए महफिल ही लूट ली. रोहित के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पारी के 50वें ओवर की चौथी गेंद पर लिट्टन दास ने मोहम्मद सिराज को निकलकर चौका लगाना चाहा. कदम निकलाकर लिट्टन दास ने ऑफ साइड की दिशा में तेजी से बल्ला घुमाया, गेंद 30 यार्ड के घेरे में लगे रोहित शर्मा के सिर के ऊपर से जाने ही वाली थी कि भारतीय कप्तान ने हवा में छलांग लगाकर उसे लपक लिया और कैच पूरा किया. रोहित का यह कैच वाकई देखने लायक था
