कानपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। टीम इंडिया ने कानपुर में खेले गए ‘बेजान’ टेस्ट में रोमांचक जीत हासिल की। मैच में करीब तीन बारिश ने परेशान किया, जिससे फैंस को लगने लगा कि अब इस मैच नजीता ड्रॉ के अलावा कुछ नहीं होगा। लेकिन रोहित ने ड्रॉ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर ली।
27 सितंबर से शुरू हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. मुकाबले के पहले ही दिन बारिश ने दखल दिया, जिससे मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. इसके अलावा लंच ब्रेक दौरान भी बारिश देखने को मिली. पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका, जिसमें बांग्लादेश ने 107/3 रन बोर्ड पर लगाए.
फिर दूसरा दिन पूरी तरह से बारिश में धुल गया. इसके बाद फैंस ने उम्मीद लगाई कि तीसरे दिन उन्हें खेल देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और तीसरा दिन भी बिना कोई गेंद फिके बारिश की भेंट चढ़ गया.
चौथे दिन टीम इंडिया ने किया कमाल
मुकाबले के चौथे दिन भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 233/10 रनों पर समेट दिया और फिर उसी दिन अपनी पहली पारी में 285/9 रन बनाकर (34.4 ओवर में) पारी घोषित कर दी. टीम इंडिया ने पहली पारी के साथ 52 रनों की बढ़त हासिल की. भारत के लिए इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रनों का सबसे बड़ी निजी स्कोर बनाया. इसके अलावा केएल राहुल ने 7 चौके और 2 छक्के लगाकर 68 रन स्कोर किए.
